TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Toyota 14 साल बाद 1 अगस्त को अपनी इस धांसू एसयूवी का लॉन्च करेगा अपडेट वर्जन, जानें कीमत और फीचर्स

Toyota Land Cruiser Prado: टोयोटा अपनी दमदार एसयूवी 2024 Land Cruiser Prado को 1 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकता है। यह कार का अपडेटेड वर्जन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी इस नई एसयूवी पर से अमेरिका में पर्दा उठाएगी। नई कार में लगभग 3 लीटर क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलेगा  […]

फाइल फोटो
Toyota Land Cruiser Prado: टोयोटा अपनी दमदार एसयूवी 2024 Land Cruiser Prado को 1 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकता है। यह कार का अपडेटेड वर्जन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी इस नई एसयूवी पर से अमेरिका में पर्दा उठाएगी।

नई कार में लगभग 3 लीटर क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलेगा 

नई कार में लगभग 3 लीटर का इंजन मिलेगा। इस धाकड़ कार में करीब 171 bhp की पावर और 410 Nm से अधिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता मिलेगी। इसमें 4 व्हील ड्राइव मिलेगा। बता दें यह कंपनी की 5th जेनरेशन कार है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई Toyota Land Cruiser Prado की कीमत और इंडिया में लॉन्च के बारे में कुछ नहीं कहा है। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 1.50 करोड़ रुपये होगी। इस नई कार में एग क्रेट डिजाइन मिलेगा।

Land Cruiser Prado हाइब्रिड कार होगी

कार के फ्रंट ब्लैक ग्रिल के साथ इसमें आगे कंपनी की बैजिंग होगी। इसमें सभी एलईडी हेडलाइट, बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। अनुमान है कि कंपनी इस नए वर्जन को पेट्रोल, डीजल दोनों में पेश करेगी। Toyota Land Cruiser Prado हाइब्रिड कार होगी, जिसे हाई पावर इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जाएगा।

14 साल के बाद अपनी लैंड क्रूजर प्राडो को अपडेट करने जा रही 

जानकारी के अनुसार टोयोटा करीब 14 साल के बाद अपनी लैंड क्रूजर प्राडो को अपडेट करने जा रही है। इससे पहले कंपनी द्वारा जारी टीजर में पुरानी क्लासिक FJ40 लैंड क्रूजर के बगल में न्यू लैंड क्रूजर प्राडो का एक सिल्हूट दिखाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नई कार एसयूवी प्लेटफॉर्म पर होगी। इसमें ऑफ-रोड गियर दिया जाएगा। कार में गोल हेडलैंप दिए जा सकते हैं, जो इसे रेट्रो डिजाइन टच देंगे।

इस कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और ADAS

Toyota Land Cruiser Prado पहले उत्तरी अमेरिकी बाजार में पेश की जा सकती है। जिसके बाद इसके भारत में आने की उम्मीद है। अनुमान है कि इस कार में सेफ्टी के लिए ज्यादा एयरबैग, ADAS, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें अट्रैक्टिव अलॉय व्हील के साथ एलईडी लाइटें होंगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.