Toyota की नई कार लॉन्च, 15 Kmpl की माइलेज देगी यह लिमिटेड एडिशन MPV
Toyota HyCross GX Limited Edition MPV
Toyota HyCross GX Limited Edition MPV: टोयोटा अपनी बिग साइज कारों में लग्जरी फीचर्स देता है। कंपनी ने अपनी Toyota HyCross का नया GX Limited Edition लॉन्च किया है। यह मल्टी पर्पज कार (MPV) है। जिसमें अधिक सवारियों के साथ ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं। नई कार की शुरुआती कीमत 20.07 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। कार का टॉप मॉडल 20.22 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगा।
फ्रंट और रियर दोनों बंपरों पर सिल्वर पेंट
इस एसयूवी कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। Toyota HyCross के इस एडिशन में फ्रंट ग्रिल पर क्रोम मिलेगा, जो इसे डैशिंग लुक्स देगा। इसके अलावा फ्रंट और रियर दोनों बंपरों पर सिल्वर पेंट दिया गया है। Toyota Innova Hycross GX Limited Edition के डैशबोर्ड और गेट पर सॉफ्ट टच मिलेगा और इसमें पावर विंडो मिलेंगे। कार की सीट में ब्राउन और ब्लैक डुअल टोन कलर है। सीटों को लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर देने के लिए डिजाइन किया गया है।
कार में माइल्ड हाइब्रिड मोटर
Toyota HyCross GX में 2 लीटर का धाकड़ इंजन मिलेगा। यह कार माइल्ड हाइब्रिड मोटर के साथ आएगी। इलेक्ट्रिक मोटर कार को एडिशन पावर देगी। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। यह कार 172 bhp की पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। कार में 15 Kmpl तक की माइलेज निकलेगी। हाईवे और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह बढ़ सकती है।
कार में इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक
इस कार में सात और आठ दोनों सीट ऑप्शन मिलेंगे। इस कार में थ्री स्पोक स्टीयरिंग के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और LED लाइट मिलेंगी। कार में इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस कार में 170 kmph की माइलेज मिलेगी। इस एसयूवी कार में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील का ऑप्शन होगा। कार को बेहद लग्जरी बनया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.