TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

देश में सबसे ज्यादा खरीदी गईं ये 10 छोटी कारें, पहली वाली के स्टाइल पर इंडिया फिदा!

पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार भी मारुति सुजुकी की ही कारें लिस्ट में सबसे ज्यादा हैं। लेकिन इस बार नंबर वन पर मारुति बलेनो है।

Top Best Selling Cars: भारत में छोटी कारों की डिमांड हमेशा बनी ही रहती है। इस समय भारत में मारुति, हुंडई और टाटा के पास सबसे ज्यादा और शानदार ऑप्शन हैं। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार भी मारुति सुजुकी की ही कारें लिस्ट में सबसे ज्यादा हैं। लेकिन इस बार  नंबर वन पर मारुति बलेनो है। बलेनो हैचबैक सेगमेंट के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकनेटॉप 10 बेस्वाट सेलिंग ला कार रही। बलेनो ने बिक्री के मामले में मारुति अर्टिगा के साथ टाटा पंच और हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया है। टॉप-10 हैचबैक की सेल्स पर एक नजर डालते हैं। पिछले महीने (नवबंर 2024) सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 हैचबैक कारों की लिस्ट में मारुति बलेनो रही है। पिछले महीने इसकी  16,293 यूनिट बिकीं। जबकि दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट रही है जिसकी 14,737  यूनिट्स की बिक्री हुई।  इसके अलावा तीसरे नम्बर पर वैगन-आर ने अपनी जगह बनाते हुए 13,982 यूनिट्स की बिक्री हुई ।ऑल्टो K10 ने पिछले  7,467 यूनिट्स की बिक्री की और चोथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है  वहीं पिछले महीने 5,667 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई ग्रैंड i10 ने 5,667 यूनिट की बिक्री हुई। टाटा टियागो की नवबंर में 5,319 यूनिट बिकीं।हुंडई i20 की नवबंर में 3,925 यूनिट बिकीं। टोयोटा ग्लैंजा की नवबंर में 3,806 यूनिट बिकीं। मारुति सेलेरियो की नवबंर में 2,379 यूनिट अल्ट्रोज की नवबंर में 2,083 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में इसकी 2,642 यूनिट बिकी थीं। बिकीं। जबकि अक्टूबर में एस-प्रेसो की 2,283 यूनिट्स की बिक्री हुई।  

नवंबर 2024 में बिक्री वाली टॉप 10 कारें

 यूनिट्स 

मॉडल  नवंबर 2024
मारुति सुजुकी बलेनो 16,293
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 14,737
मारुति सुजुकी वैगनआर 13,982
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 7,467
हुंडई ग्रैंड i10 5,667
टाटा टियागो 5,319
हुंडई i20 3,925
टोयोटा ग्लैंजा 3,806
मारुति सुजुकी सेलेरियो 2,379
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 2,283

क्यों सबसे ज्यादा बिकती है मारुत बलेनो 

मारुति  सुजुकी बलेनो अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइल कार है। इसमें आपको बढ़िया और अच्छे सेफ्टी फीचर्स  मिलते हैं। इंजन की बात करें तो बलेनो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 88.5bhp की पावर के साथ यह 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बलेनो  CNG  के इंजन की बात करें तो ये केवल दो वेरिएंट में है, जो  डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट है। इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ 76 bhp की अधिकतम पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो क्रूज कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, ऑटो-डिमिंग IRVM और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट दिया गया है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले के साथ एडवांस फीचर्स हैं। बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर 9.83 लालह रुपये तक जाती है। यह भी पढ़ें: जेब पर भारी पड़ेगा Tata की कार खरीदना, नए साल में हो जाएंगी इतनी महंगी


Topics:

---विज्ञापन---