Tips for driving in fog: सर्दी आने पर सड़कों पर कोहरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है, तड़के और आधी रात के बाद हाइवे पर घना कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। कोहरे में हमें सड़कों पर वाहन चलाने में दिक्कत आती है। इन दिनों सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ जाती है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार अगर हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो किसी भी अनहोनी से बचा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कोहरे या सर्दी में हमें ड्राइविंग के दौरान किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
सर्दियों में हमें अपना सफर शुरू करने से पहले बाइक, कार की हेडलाइट, टेललाइट, इंडीकेटर और फॉग लाइट को चेक कर लेना चाहिए। घर से निकलते हुए मौसम कैसा रहेगा, कोहरे के बारे में अपडेट जरूर लें। कोहरे के समय कभी भी नए रास्ते से जाने से बचें। कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी घट जाती है, ऐसे में हमेशा वाहन को नियंत्रित स्पीड पर ही चलाएं।
ये भी पढ़ें: नई कारों पर 9 लाख डिस्काउंट! स्टॉक क्लियर करने के लिए क्या है कंपनियों की चालाकी ?
विजिबिलिटी कम होने पर करें हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल
कोहरे के चलते सड़क गिली होती है, ऐसे में हमें हमेशा अपनी लेन में ड्राइविंग करनी चाहिए। बार-बार ओवरटेक करने से बचना चाहिए। सड़क पर कार मोड़ते हुए हमेशा टर्न इंडीकेट का यूज करना चाहिए। विजिबिलिटी क्लीयर नहीं होने पर कार की हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल करें। इससे आपके पीछे चल रहा वाहन चालक भी सतर्क हो जाएगा।
विंडशील्ड का रबड़ चेक करें, हेडलाइट को रखें लो बीम पर
कोहरे में हमेशा अपनी कार की हेडलाइट को लो बीम पर यूज करना चाहिए, जिससे सामने वाले को कार चलाने में परेशानी न हो। इसके अलावा कार की विंडशील्ड का रबड़ चेक कर लें, अगर वह टूट रहा हो या उसमें दरार आ गई हो तो उसे तुरंत बदलवा लें। कार की बैटरी भी चेक करें, कई बार बैटरी पुरानी होने के चलते वह बंद हो जाती है और फिर कार स्टार्ट नहीं होती। गाड़ी में फॉग लाइट भी लगवा सकते हैं।
कार में डिफॉगर का इस्तेमाल करें
कोहरे के दौरान कार के डिफॉगर का यूज करें। डिफॉगर ऑन कर उसके पंखे की स्पीड तेज कर दें। बारिश या कोहरे में अगर कार के अंदर का फॉग हटाना है तो नॉब को कोल्ड डायरेशन पर रखें और अगर विंडशील्ड के बाहर फॉग है तो नॉब को हीट डायरेशन पर रखें। इससे विंडशील्ड से फॉग हटा जाएगी। इसके अलावा सर्दियों में कार के टायर के प्रेशर को सही रखें। टायर ज्यादा पुराना होने पर भी हादसे का खतरा रहता है।
ये भी पढ़ें: December महीने में नई कार खरीदने का है प्लान तो जरूर करें ये काम, वरना होगा नुकसान