Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ओ भाई, टाटा की इस कार ने बनाया रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ बिकी 5 लाख यूनिट, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Tiago: टाटा की गाड़ियों का इंडियन मार्केट में अलग ही रुतबा है। इसी कड़ी में नया इतिहास बनाते हुए Tata Tiago ने अपनी बिक्री के पांच लाख के आंकड़े को पूरा किया है। यह कार साल 2016 में लॉन्च की गई थी। खास बात यह है कि यह कार पेट्रोल, सीएनजी और ईवी तीन […]

फाइल फोटो
Tata Tiago: टाटा की गाड़ियों का इंडियन मार्केट में अलग ही रुतबा है। इसी कड़ी में नया इतिहास बनाते हुए Tata Tiago ने अपनी बिक्री के पांच लाख के आंकड़े को पूरा किया है। यह कार साल 2016 में लॉन्च की गई थी। खास बात यह है कि यह कार पेट्रोल, सीएनजी और ईवी तीन वर्जन में आती है।

4-स्टार सेफ्टी रेटिंग

यह कंपनी की धाकड़ हैचबैक कार है। लंबी वेटिंग होने के बावजूद लोग लाइन लगाकर इसे खरीद रहें हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हैं। जानकारी के अनुसार कार की आखिरी 1 लाख यूनिट सिर्फ 15 महीने में बिकी हैं। कंपनी ने कार का 5 लाख वीं यूनिट का प्रोडक्शन गुजरात के साणंद में स्थित प्लांट में से रोल-आउट किया।   [caption id="attachment_230262" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग

इस शानदार कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार ट्वीटर के साथ चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम और ऑटो एसी फीचर दिया गया है। इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल भी है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है।

इसमें चार ट्रिम मिलते हैं

Tata Tiago EV में 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें 19.2 KWh की बैटरी है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 250 km तक चलती है। यह 60.34 से 73.75 Bhp की पावर देती है। बाजार में Tata Tiago EV 8.69 लाख से 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलती है। इसमें चार ट्रिम मिलते हैं। कार 15A शॉकेट चार्जर से करीब छह घंटे में फुल चार्ज होती है। वहीं, यह कार डीसी फास्ट चार्जर से यह 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।


Topics:

---विज्ञापन---