TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Innova Crysta और Alcazar का खेल बिगाड़ने आ रही यह EV कार, सिंगल चार्ज पर देगी 400 km की रेंज, कीमत बस इतनी सी

SUV Cars: डैशिंग लुक्स और धांसू फीचर्स के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाली Tata Sierra जल्द आपको नए कलेवर में देखने को मिलेगी। टाटा मोटर्स इस पर काम कर रहा है। लेकिन इस बार यह ईवी वर्जन में आएगी। साल 1995 में पेश की गई टाटा की यह एसयूवी साल 2005 में बंद कर […]

Tata Sierra EV
SUV Cars: डैशिंग लुक्स और धांसू फीचर्स के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाली Tata Sierra जल्द आपको नए कलेवर में देखने को मिलेगी। टाटा मोटर्स इस पर काम कर रहा है। लेकिन इस बार यह ईवी वर्जन में आएगी। साल 1995 में पेश की गई टाटा की यह एसयूवी साल 2005 में बंद कर दी गई थी। अब फिर से इसे नए रंगरूप में लॉन्च करने की तैयारी है।

नए रंगरूप में लॉन्च करने की तैयारी

कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार मई 2025 तक बाजार में पेश की जाएगी और इसकी कीमत शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी।

एक बार फुल चार्ज होने पर 400 km तक चलेगी

Tata Sierra 5 सीटर एसयूवी कार है। जानकारी के मुताबिक यह कंपनी की four-seat lounge और Ziptron पावरट्रेन पर तैयार की गई कार है। इस बार बैटरी पैक के साथ इसमें मोटर लगाई गई है। यह लिथियम बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 400 km तक चलेगी।

सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे

नई Sierra में LED हेडलैंप्स और टेल लाइट होगी। इसमें बड़े ड्यूल टोन अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कार में सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें आगे और पीछे कई एयरबैग मिलेंगे। यात्री सुरक्षा के लिए ABS, EBD और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स होंगे। बाजार में यह कार टोयोटा की Innova Crysta और हुंडई की Alcazar से मुकाबला करेगी।

धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

ADAS से कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है। ADAS कार में ड्राइव करते समय अगर किसी कारण से आपका ध्यान भटक गया। ध्यान भटकने के कारण अगर आपकी कार दूसरी लेन में जाती है या फिर आपकी कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है तो ऐसी कंडीशन में ये फीचर आपको अलर्ट कर हादसे से बचाने में मदद करता है। यह सड़क हादसे से बचाने में मददगार है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.