Tata Punch EV: जल्द आएगी टाटा पंच ईवी, सड़क पर टेस्टिंग करते हुए की गई स्पॉट, जानें कीमत
Tata Punch EV
Tata Punch EV: टाटा मोटर्स जल्द अपनी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक Punch का EV वर्जन लाने वाला है। इससे कंपनी के ईवी सेगमेंट में Tigor EV और Nexon EV Prime के बीच का गेप खत्म होगा। लोग लंबे समय से पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन का वेट कर रहे हैं।
नया रोटरी डायल और इलेक्ट्रिोनिक पार्किंग ब्रेक मिलेगा
हाल ही में Tata Punch EV को इंडिया की सड़कों पर टेस्टिंग करते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की इस नई ईवी कार में चारों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। वहीं, नई पंच के इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। अब इसमें नया रोटरी डायल और इलेक्ट्रिोनिक पार्किंग ब्रेक मिलेगा।
एक बार फुल चार्ज होने पर 350 km तक की रेंज
Tata Punch EV में 7 इंच का टच स्क्रीन और ऑटो एसी का फीचर मिलेगा। इसमें दो बैटरी पैक मिलने का अनुमान है। जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 300 और 350 km तक की रेंज देगा। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि यह दिसंबर 2023 से पहले भारतीय बाजार में पेश होगी और इसकी शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जा सकती है।
मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन
जानकारी के मुताबिक Tata Punch micro SUV कार है। नए वर्जन में यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर होगी। फिलहाल मार्केट में मौजूद टाटा पंच में 1199 cc का इंजन मिलता है। यह पेट्रोल इंजन 86.63 Bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार 20.09 kmpl तक की माइलेज देती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.