Tata Curvv details in hindi: Tata अपनी नई कार Curvv को लॉन्च करने वाला है। हाल ही में इस ईवी कार के कैमॉफ्लाज को टेस्टिंग के दौरान सड़क पर सरपट दौड़ते हुए देखा गया है। यह नई फ्यूचरिस्टिक कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ऑफर की जा सकती है। यह सिस्टम पूरी तरह ऑटोमैटिक है और सेंसर पर चलता है। जब कभी हमारी कार के आसपास कोई चीज इतनी करीब आ जाती है कि उससे सड़क हादसा होने का खतरा है तो यह ऑडियो और वीडियो अलर्ट जारी करता है।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें नई Tata Curvv ईवी
कार में हाई स्पीड देने वाला Gen2 प्लेटफार्म
पहले Tata Curvv का ईवी वर्जन आएगा फिर इसके बाद पेट्रोल भी आने की उम्मीद है। ईवी में यह कार सड़क पर MG ZS EV, Hyundai Kona Electric जैसे गाड़ियों से मुकाबला करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज पर 500 km तक चलेगी। कार में टाटा का हाई स्पीड देने वाला Gen2 प्लेटफार्म मिलता है। यह हाई स्पीड कार है, इसमें ट्यूबलेस टायर बड़ा बंपर और डिजाइनर एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलेंगी। कार के आगे इसका चार्जिंग प्वाइंट मिल सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलेगा।
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले
Tata Curvv में स्टाइलिश स्टील व्हील दिए गए हैं, जो इसे डैशिंग लुक देते हैं। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो इसे हाई क्लास कार बनाता है। यह कंपनी की SUV कूपे संगमेंट की कार है जिसे फ्रंट और रियर में बेहद शॉप एज बनाया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसे लॉन्च डेट, कीमत और डिलीवरी डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। जानकारी के अनुसार ईवी के बाद इसका 1.2 लीटर टर्बों पेट्रोल इंजन ऑफर होगा।