TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Tata ने पलट दी कार मार्केट, ले आया दो सिलेंडर वाली CNG कार, जानें किस दिन होगी लॉन्च और क्या फायदा

Tata Cars: टाटा मोटर्स अकसर अपनी कारों में नए इनोवेशन और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बदलाव करता है। इसी कड़ी में 19 अप्रैल को कंपनी Tata Altroz CNG का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस कार में खास बात यह है कि इसमें 30-30 लीटर के दो गैस सिलेंडर हैं। 60 […]

फाइल फोटो
Tata Cars: टाटा मोटर्स अकसर अपनी कारों में नए इनोवेशन और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बदलाव करता है। इसी कड़ी में 19 अप्रैल को कंपनी Tata Altroz CNG का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस कार में खास बात यह है कि इसमें 30-30 लीटर के दो गैस सिलेंडर हैं।

60 लीटर के बड़े सिलेंडर की बजाय 30-30 लीटर के दो सिलेंडर होंगे

Tata ने Altroz iCNG के नए वर्जन के बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट किया है। इससे पहले बीते जनवरी ग्रेटर नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने अपनी यह कार पेश की थी। कंपनी के मुताबिक नए वर्जन में 60 लीटर के बड़े सिलेंडर की बजाय 30-30 लीटर के दो सिलेंडर होंगे। [caption id="attachment_212805" align="alignnone" ] altroz cng dual cylinder[/caption]

दो सिलेंडर से कार में बड़ा बूट स्पेस मिल सकेगा

Altroz कंपनी की हाई डिमांड हैचबैक कार है। दो सिलेंडर से कार में बड़ा बूट स्पेस मिल सकेगा। दरअसल, कंपनी ने दोनों सिलेंडर बूट के निचले हिस्से में रखे हैं। फिर इनके ऊपर से एक मजबूत ट्रे लगा दी है। जिससे बूट नीचे और ऊपर दो हिस्सों में बांट जाता है।

डुअल सिलेंडर की पहली सीएनजी कार है

कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में 1.2Lलीटर का बाई-फ्यूल इंजन है। यह इंजन 77 bhp की पावर और 97 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार 26km/kg की माइलेज देगी। कंपनी का दावा है कि यह पहली सीएनजी कार है जो डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ होगी। इससे पहले हमने बसों व ट्रकों में दो या इससे अधिक सिलेंडर आते हैं।

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम

कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.