Cars Safety Rating: Global NCAP ने Skoda Slavia, Maruti wagon r और alto k10 की सेफ्टी रेटिंग जारी की हैं। क्रैश टेस्ट करने वाली एजेंसी के अनुसार Maruti wagon r को टेस्ट में 1 स्टार और alto k10 को 2 स्टार रेटिंग मिली है।
Skoda Slavia और Volkswagen Virtus का भी क्रैश टेस्ट किया
maruti brezza ही संतोषजनक 4 स्टार रेटिंग हासिल कर सकी
मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक Global NCAP ने पिछले 9 सालों में मारुति सुजुकी इंडिया के 14 मॉडलों की टेस्टिंग की है। जिसमें से सिर्फ maruti brezza ही संतोषजनक 4 स्टार रेटिंग हासिल कर सकी है। हालिया टेस्ट की बात करें तो Maruti wagon r ने adult occupant protection में 1 स्टार और child occupant protection में 0 स्कोर हासिल किया। जबकि alto k10 ने adult occupant protection में 2 स्टार और child occupant protection में 0 स्कोर हासिल किया।
और पढ़िए –ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें