TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

सेफ्टी रेटिंग में Slavia को मिले 5 स्टार तो Maruti की यह दो कार नहीं कर सकीं 2 का आंकड़ा पार, जानें डिटेल

Cars Safety Rating: Global NCAP ने Skoda Slavia, Maruti wagon r और alto k10 की सेफ्टी रेटिंग जारी की हैं। क्रैश टेस्ट करने वाली एजेंसी के अनुसार Maruti wagon r को टेस्ट में 1 स्टार और alto k10 को 2 स्टार रेटिंग मिली है।   Skoda Slavia और Volkswagen Virtus का भी क्रैश टेस्ट किया […]

Maruti Suzuki WagonR
Cars Safety Rating: Global NCAP ने Skoda Slavia, Maruti wagon r और alto k10 की सेफ्टी रेटिंग जारी की हैं। क्रैश टेस्ट करने वाली एजेंसी के अनुसार Maruti wagon r को टेस्ट में 1 स्टार और alto k10 को 2 स्टार रेटिंग मिली है।  

Skoda Slavia और Volkswagen Virtus का भी क्रैश टेस्ट किया

मारुति के अलावा Global NCAP ने Skoda Slavia और Volkswagen Virtus का भी क्रैश टेस्ट किया। जिसमें दोनों कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टेस्ट में दोनों कार का बेस मॉडल का इस्तेमाल किया गया था। सेफ्टी के लिए इन कार में डुअल एयरबैग, ESC और सीट बेल्ट आदि फीचर दिए जाते हैं। और पढ़िए – ये दो कारें बनीं भारत की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUV, ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल किए 5 स्टार  

maruti brezza ही संतोषजनक 4 स्टार रेटिंग हासिल कर सकी

मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक Global NCAP ने पिछले 9 सालों में मारुति सुजुकी इंडिया के 14 मॉडलों की टेस्टिंग की है। जिसमें से सिर्फ maruti brezza ही संतोषजनक 4 स्टार रेटिंग हासिल कर सकी है। हालिया टेस्ट की बात करें तो Maruti wagon r ने adult occupant protection में 1 स्टार और child occupant protection में 0 स्कोर हासिल किया। जबकि alto k10 ने adult occupant protection में 2 स्टार और child occupant protection में 0 स्कोर हासिल किया। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.