TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Skoda की पहली इलेक्ट्रिक कार कब होगी लॉन्च? सामने आई जानकारी

Skoda India first EV: स्कोडा ने EV सेगमेंट में भले ही देरी कर दी हो लेकिन अब कंपनी पूरी तैयारी के साथ आ रही है।

Skoda India first EV: भारत में इस साल कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने जा रही हैं। अब इस साल स्कोडा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक लेकर आ रही है। इस साल ऑटो एक्सपो में इसे दिखाया गया था।  हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वैसे देखा जाये तो स्कोडा ने EV सेगमेंट में आने में काफी देर कर दी है। लेकिन कंपनी पूरी तैयारी के साथ आ रही है। कंपनी के मताबिक पही इलेक्ट्रिक कार इस साल सितंबर तक आ रही है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिलने वाला है। इससे पहले माना जा रहा था कि भारत में स्कोडा की पहली EV, Enyaq iV होगी, जिसे 2024 में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, देरी के कारण अब कंपनी Elroq और Enyaq Coupe को भी इस लिस्ट में शामिल कर रही है। लेकिन अभी बझी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि इनमें से किस कार को लॉन्च किया जाएगा। अगर कंपनी Elroq  EV को लॉन्च करती है तो इस गाड़ी की लंबाई 4.49 मीटर होगी। इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है। इस MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जएगा और पूरी तरह से इम्पोर्टेड यूनिट्स (CBU) होंगी। Skoda और Volkswagen मिलकर भारत के लिए एक लोकल EV प्लेटफॉर्म भी डिवेलप कर रहे हैं। skdoa की पहली EV की कीमत करीब 30 लाख के आस-पास रह सकती है।

Volkswagen भी ला रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

हाल ही में Volkswagen ने ऐलान किया था कि कंपनी अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी। लेकिन इस कार को साल 2030 तक ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस कार की एक फोटो शेयर की है, जिसमें इसके फ्रंट लुक की डिटेल्स मिली है। फोटो के अनुसार सामने से यह स्मार्ट नजर आ रही है। कीमत की बात करें तो Volkswagen की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब लगभग 20,000 यूरो (लगभग 18 लाख रुपये) से शुरू हो सकती है। लेकिन यह कीमत सिर्फ अनुमान है। भारत में इसे कम कीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: 15000 रुपये महंगे हुए Ola के नये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें नई कीमत


Topics:

---विज्ञापन---