Salaar फिल्म के लिए बॉडी बनाने वाले हीरो प्रभास का कार कलेक्शन भी है बेहद मस्कुलर
prabhas car collection
Salaar movie hero prabhas car collection details in hindi: अभिनेता प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म सालार के लिए अपनी बॉडी को पहले से अधिक फिट किया है। 22 दिसंबर 2023 को प्रभास की नई मूवी Salaar: Part 1 – Ceasefire रिलीज होने वाली है। लेकिन क्या आपको पता है कि प्रभास केवल फिटनेस में ही मस्कुलर और फिट नहीं लगते उनके गैरेज में भी एक से एक बढ़कर बोल्ड और सॉलिड लुक कार मौजूद हैं। आइए आपको एक्टर की कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Lamborghini चलाते प्रभास
लग्जरी कार के है शौकीन
जानकारी के अनुसार अभिनेता लग्जरी और हाई कम्फर्ट गाड़ियों के दीवाने हैं। उनके पास सुपर कार Lamborghini aventador Roadster से लेकर हाई क्लास एसयूवी Land Rover range rover भी है। उनकी गाड़ियों के बेड़े में Rolls Royce Phantom, Jaguar XJR, BMW X3 और BMW X5 समेत कई कारें मौजूद हैं। अकसर प्रभास अपनी गाड़ी में शूटिंग आते-जाते देखे जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनका अपनी Lamborghini aventador Roadster चलाते हुए का वीडियो काफी वायरल है।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जानें प्रभास का कार कलेक्शन
Lamborghini aventador Roadster
प्रभास की यह सुपर कार 729.51 bhp की हाई पावर जनरेट करती है। यह 2 सीटर कार है, जिसमें 6498 सीसी का हाई पावरफुल इंजन मिलता है। Lamborghini aventador Roadster ऑटोमैटिक ट्रांसिशन के साथ आती है। कार की माइलेज 5.0 kmpl की है। इस पेट्रोल कार 90 लीटर का फ्यूल टैंक है। यह कन्वर्टिबल कार है, जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 125 mm की है। यह हाई स्पीड कार है, जो 690Nm के पीक टॉर्क पर 5500 rpm जनरेट करती है। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस कार का इंजन12 सिलेंडर के साथ आता है, जो इसे हाई परफॉमेंस कार बनाता है। यह ऑल व्हील ड्राइव कार है, जो सड़क पर 350 kmph की टॉप स्पीड देती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.