Rugged G1: दिखने में मोपेड जैसा, सड़क पर देता है स्कूटर की पावर, ले लिया तो सब पूछेंगे कहां से लाए ?
Rugged G1
Rugged G1: इंडियन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मार्केट लगातार बदल रही है। पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर, फिर इलेक्ट्रिक ई बाइक्स की यहां हाई डिमांड देखी गई। इसी को ध्यान में रखकर विभिन्न टू व्हीलर निर्माता कंपनी आए दिन कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है। जिसे लोगों की सहूलियत के अनुसार फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। इसी कड़ी में एक ईवी स्कूटर है Rugged G1.
एक बार फुल चार्ज होने में 160 km तक चलता है
Rugged G1 दिखने में मोपेड जैसा दिखता है। लेकिन इसके मोटे टायर, इसका हैंडल बार इसे अलग ही लुक्स देता है। फिर इसकी हाई कैपेसिटी सड़क पर हाई पावर जेनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात है इसकी हाई ड्राइविंग रेंज। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में लगभगर 160 km तक चलता है। जिससे यह स्टूडेंट, नौकरीपेशा या फिर घर में मार्केट जाने वाले बुजुर्गों या गृहिणियों के लिए काम का है।
[caption id="attachment_226448" align="alignnone" ] Rugged G1[/caption]
सड़क पर 75 kmph की हाई स्पीड देता है
इस स्कूटर में हाई Capacity 1.9 kWh का बैटरी पैक दिया है। जो सड़क पर 75 kmph की हाई स्पीड देता है। जिससे यह सिटी और खराब रास्तों दोनों के लिए कामयाब है। इसमें 1500 W की BLDC Motor है। जिससे अधिक वजन या फिर ऊंचाई पर चढ़ते हुए इसे पावर मिलता है।
4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इंडियन में यह 78,498 हजार रुपये से लेकर 1,02,514 एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है। Rugged G1 में 2 वेरिएंट Rugged G1 STD और टॉप वेरिएंट Rugged G1 Plus आता है। फिलहाल इसमें एक कलर ऑप्शन मिलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.