TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Royal Enfield की इस बाइक की 170 kmph है टॉप स्पीड, 6 सेकंड में पकड़ती है स्पीड

Royal Enfield Scrambler 650: रॉयल एनफील्ड 500सीसी से अधिक इंजन सेगमेंट में धांसू बाइक पेश करती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक धाकड़ बाइक है Scrambler 650. बाइक लवर्स लंबे समय से इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी टेस्टिंग होते हुए के फोटो वायरल हुए थे। […]

Royal Enfield Scrambler 650
Royal Enfield Scrambler 650: रॉयल एनफील्ड 500सीसी से अधिक इंजन सेगमेंट में धांसू बाइक पेश करती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक धाकड़ बाइक है Scrambler 650. बाइक लवर्स लंबे समय से इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी टेस्टिंग होते हुए के फोटो वायरल हुए थे।

Royal Enfield Scrambler 650 की टॉप स्पीड 170 kmph 

Royal Enfield Scrambler 650 सड़क पर करीब 170 kmph की टॉप स्पीड देगी। यह मोटरसाइकिल महज 6 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। बाइक में खराब रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए डाउन फ्रोक सस्पेंशन दिए गए हैं। अनुमान है कि बाइक अप्रैल 2024 में लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। [caption id="attachment_362190" align="alignnone" ] Royal Enfield Scrambler 650[/caption]

बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल ABS मिलता है। एबीएस मोटरसाइकिल को फिसलने के दौरान दोंनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करती है। अनुमान है कि यह बाइक शुरुआती कीमत 3.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

स्टाइलिश बाइक में 174 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस

फिलहाल Royal Enfield Scrambler 650 का एक ही वेरिएंट मिलेगा। यह बाइक 25 kmpl की माइलेज देगी। इस स्टाइलिश बाइक में 174 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है। इसमें बड़ा फ्यूल इंजन के साथ स्पोक व्हील मिलेंगे। यह बाइक डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ आएगी।

6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

बाजार में यह बाइक Moto Morini Seiemmezzo को टक्कर देगी। Moto Morini Seiemmezzo बाजार में 6,99,000 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। Moto Morini Seiemmezzo में दमदार 649 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक का कुल वजन 215 kg है। [caption id="attachment_362189" align="alignnone" ] Royal Enfield Scrambler 650[/caption]

15.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

Moto Morini Seiemmezzo में 15.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक की सीट हाइट 795 mm की है। यह बाइक 54.24 bhp की पावर देती है। Moto Morini Seiemmezzo स्ट्रीट बाइक है, यह बाजार में 2 वेरिएंट और 6 कलर में ऑफर की जाती है।

बाइक में 18-इंच के व्हील 

Moto Morini का टॉप मॉडल 7,10,000 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक में 54 Nm का टॉर्क मिलता है। इसके आगे और पीछे दोनों जगह डिस्क ब्रेक मिलता है। बाइक में 18-इंच के व्हील मिलते हैं। बाइक में राउंड हेडलाइट, स्टेप अप सीट मिलता है। बाइक में LED प्रोजेक्टर हेडलाइन मिलती है। बाइक में 5 इंच का TFT स्क्रीन मिलती है।


Topics:

---विज्ञापन---