Royal Enfield Interceptor 650 VS BSA Gold Star 650: BSA में मॉडर्न रेट्रो लुक तो Enfield देती है दमदार परफॉर्मेंस
Royal Enfield Interceptor 650 VS BSA Gold Star 650
Royal Enfield Interceptor 650 VS BSA Gold Star 650: Royal Enfield की मोटरसाइकिलों का इंडियन टू व्हीलर मार्केट में काफी क्रेज है। इसी को टक्कर देने के लिए कई दुपहिया ब्रांड पावरफुल इंजन के साथ हाई परफॉर्मेंस बाइक पेश कर रहे हैं। जल्द ही British मोटरसाइकिल कंपनी BSA अपनी धाकड़ बाइक BSA Gold Star 650 को इंडियन टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च करने की योजना में है। आइए आपको दोनों बाइक के फीचर, कीमत के बारे में जानकारी देते हैं जिससे आपको इनमें से अपनी पसंद की बाइक चुनने में आसानी हो।
Interceptor 650 देती है 23 kmpl की माइलेज
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में पावरफुल 648 cc का इंजन मिलता है। यह बाइक 23 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। मोटरसाइकिल का कुल वजन 213 kg, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.7 लीटर और सीट हाइट 804 mm है। जिससे सड़क पर इसे चलाना और कंट्रोल करना आसान है।
[caption id="attachment_221261" align="alignnone" ] interceptor 650[/caption]
इंजन 47 bhp की पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
यह बाइक दिखने में स्टाइलिश लगती है। Royal Enfield Interceptor 650 एक cruiser bike है। जो भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 3,02,794 लाख एक्स शोरूम में उपलब्ध है। इसमें 4 वेरिएंट 11 कलर ऑप्शन के साथ आते हैं। इसका धाकड़ इंजन 47 bhp की पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक है। इसमें एंटी लॉकिंग सिस्टम, आरामदायर सीट ट्विन एग्जास्ट है। इसमें ट्विन-पॉड क्लस्टर हाउसिंग, एनालॉग स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, छोटा डिजिटल पॉड, ओडोमीटर और दो ट्रिप मीटर दिए गए हैं।
5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बाइक का इंजन
बीएसए गोल्ड स्टार 650 क्रूजर लुक्स वाली है। इस बाइक में 652 cc का पावरफुल इंजन है। फिलहाल यह बाइक यूके में बेची जाती है। 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बाइक का इंजन 45bhp की पावर जेनरेट करता है। 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बाइक का इंजन 45bhp की पावर और 55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल के हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर स्प्रिंग्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल के दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क और वायर-स्पोक व्हील इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं।
[caption id="attachment_190165" align="alignnone" ] BSA Gold Star 650[/caption]
BSA Gold Star modern retro मोटरसाइकिल है
फिलहाल कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वेबसाइट bikewale के मुताबिक यह बाइक शुरूआती कीमत 3 से 3.30 लाख एक्स शोरुम में मिलेगी और यह दिसंबर 2023 तक लॉन्च हो सकती है। BSA Gold Star 650 modern retro मोटरसाइकिल है इसमें सेमी-डिजिटल लेआउट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है। ओडोमीटर के लिए एलसीडी के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर है। कंसोल में एक टैकोमीटर और एक डिजिटल फ्यूल गेज मिलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.