7000 रुपये में मिल रही यह धाकड़ कार, 22 kmpl की माइलेज के साथ मिलता है 279 लीटर का बड़ा बूट स्पेस
फाइल फोटो
Renault Kwid: इंडिया में कम कीमत में हाई माइलेज कार काफी डिमांड में रहती हैं। इसी कड़ी में एक धाकड़ कार है Renault Kwid. इस जानदार कार में 999 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 67.06 Bhp की पावर देता है।कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन मिलते हैं।
Renault Kwid 22.3 kmpl की हाई माइलेज देती है
कार में 14-इंच के काले पहिए, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम दिए गए हैं। दिखने में यह बेहद क्यूट कार है। Renault Kwid 22.3 kmpl की हाई माइलेज देती है। कार में यात्री सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
[caption id="attachment_237992" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
कार में Android Auto और Apple CarPlay
यह कार शुरूआती कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम तक बाजार में मिलती है। Renault Kwid में पांच वेरिएंट RXE, RXL, RXL (O), RXT और Climber मिलते हैं। कार में Android Auto और Apple CarPlay दिया गया है।
8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Renault Kwid सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता है।
कार में छह मोनोटोन और दो ड्यूल टोन शेड्स
कार में छह मोनोटोन और दो ड्यूल टोन शेड्स मिलते हैं। कार का दमदार इंजन 91 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। Renault Kwid में 14-इंच के टायर मिलते हैं। बाजार में यह कार Maruti Alto K10 को टक्कर देती है। वहीं, इसका Climber वैरिएंट Tata Punch से मुकाबला करता है।
महज 51,000 रुपये देकर आप इस कार को खरीद सकते हैं
महज 51,000 हजार रुपये देकर आप इस कार को खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको सात साल के लिए सिर्फ 9.8 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह 7,616 रुपये किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर मासिक किस्त में बदलाव संभव है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी Renault के डीलरशिप पर जाना होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.