Renault Duster 2026: भारतीय SUV बाजार में एक बार फिर हलचल मचने वाली है. Renault अपनी पॉपुलर SUV Duster को नए अवतार में आज भारत में पेश करने जा रही है. लंबे समय बाद Duster नेमप्लेट की वापसी हो रही है और कंपनी इसे अपनी भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा मान रही है. आज शाम 6 बजे होने वाला यह इवेंट ग्लोबल लॉन्च नहीं, बल्कि खासतौर पर भारत के लिए रखा गया प्रेजेंटेशन है, जिसमें नई Duster की दिशा और पोजिशनिंग साफ की जाएगी.
भारत में नई Renault Duster की वापसी
नई जनरेशन Renault Duster आज औपचारिक रूप से भारत में पेश की जा रही है. यह इवेंट Duster ब्रांड की वापसी का संकेत है, जो कुछ समय से मिड-साइज SUV सेगमेंट से गायब थी. Renault आज के प्रेजेंटेशन में Duster के डिजाइन, सेगमेंट और भारतीय बाजार में इसके रोल पर फोकस करेगी, जबकि लॉन्च और कीमत से जुड़ी जानकारी बाद में दी जाएगी.
---विज्ञापन---
प्लेटफॉर्म और सेगमेंट पोजिशनिंग
---विज्ञापन---
2026 Renault Duster को CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर Renault और उसकी अलायंस कंपनियों के कई इंटरनेशनल मॉडल बने हैं. यह आर्किटेक्चर बेहतर सेफ्टी, मजबूत बॉडी और अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन को सपोर्ट करता है. भारत में Duster को मिड-साइज C-SUV सेगमेंट में उतारा जाएगा, जहां इसका मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी गाड़ियों से होगा.
डिजाइन और एक्सटीरियर में क्या होगा नया
नई Duster का डिजाइन पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग होगा. इसमें Renault की नई ग्लोबल SUV डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी. गाड़ी का स्टांस ज्यादा सीधा, बॉडी शेप ज्यादा चौकोर और लुक ज्यादा रग्ड होगा. इंटरनेशनल मॉडल में दिखे Y-शेप LED लाइट्स, उभरे हुए व्हील आर्च और मजबूत शोल्डर लाइन जैसे एलिमेंट्स भारत में दिखाई जाने वाली Duster में भी शामिल हो सकते हैं.
केबिन और फीचर्स में बड़ा बदलाव
नई Renault Duster का केबिन पूरी तरह से नया होने की उम्मीद है. पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है. कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड या ऊंचे वेरिएंट्स में दिए जा सकते हैं.
सेफ्टी और ADAS पर फोकस
Renault नई Duster में सेफ्टी को लेकर भी बड़ा खुलासा कर सकती है. उम्मीद है कि इसमें एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी. इससे Duster इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और सुरक्षित विकल्प बन सकती है.
इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन
भारत में 2026 Renault Duster को पेट्रोल आधारित पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पर आधारित टर्बो और हाइब्रिड ऑप्शन मिल सकते हैं, जो इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद हैं. डीजल इंजन के आने की उम्मीद नहीं है. ट्रांसमिशन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकते हैं, वहीं कुछ वेरिएंट्स में ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया जा सकता है.
कीमत से कितनी बढ़ेगी टक्कर?
ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों की मानें तो अगर नई Renault Duster की शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये रखी जाती है, तो मिड-साइज SUV सेगमेंट में मुकाबला और तेज हो सकता है. खास बात यह है कि 209mm का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे खराब सड़कों और हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए ज्यादा सक्षम बनाता है, जो कई ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है.
Creta और Seltos के बीच चुनौती
फिलहाल इस सेगमेंट में Hyundai Creta और Kia Seltos की मजबूत पकड़ है. इन दोनों गाड़ियों ने डिजाइन, फीचर्स और ब्रांड वैल्यू के दम पर बाजार में अपनी जगह बनाई हुई है. ऐसे में नई Duster की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कीमत, फीचर्स और ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले में कितना बेहतर पैकेज पेश करती है.
नई Renault Duster की कीमत, वेरिएंट लाइन-अप और बाकी आधिकारिक जानकारियां लॉन्च के समय सामने आएंगी. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि यह SUV भारतीय बाजार में कितनी मजबूती से अपनी जगह बना पाती है और क्या यह वाकई मौजूदा दिग्गजों को कड़ी चुनौती दे पाएगी.
ये भी पढ़ें- 7 लाख से कम में माइलेज किंग! ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती CNG कारें