Petrol Pump Frauds: पेट्रोल पंप पर कम तेल डालने के मामले आम बात हैं। अकसर कहीं न कहीं मीडिया पर तेल भरते हुए पंप कर्मचारियों द्वारा कम तेल डालने को लेकर खबरें देखने को मिलती हैं। रोजाना यह पंप कर्मी बड़ी संख्या में लोगों को लाखों का चूना लगा देते हैं।
थोड़ा सतर्क रहने से जेब कटने से बचेगी
अगर हम थोड़ा सतर्क रहें तो हमारी जेब कटने से बच सकती है। दरअसल, होता यह है कि कर्मचारी अकसर आपको बातों में लगाकर मीटर जीरो किए बिना ही तेल भरने लग जाते हैं। कई बार कर्मचारी आपस में ऐसी बातें करेंगे की आपका ध्यान उन दोनों पर जाएगा और इस बीच मीटर जीरो दिखाए बिना वह तेल भरने लग जाते हैं।
पेट्रोल पंप पर ठगे जाने से बचने के लिए फ्यूल लेते समय सुनिश्चित करें कि फ्यूल देने वाला व्यक्ति पिछले ग्राहक के वाहन में भरे गए फ्यूल की रीडिंग को फिलिंग मशीन में 0 कर दे। मशीन के मीटर में जीरो दिखे तभी वाहन में फ्यूल भराएं। इसके अलावा पेट्रोल पंप वालों से 5-लीटर क्वांटिटी टेस्ट के लिए कहें। दरअसल, सभी पेट्रोल पंपों में सरकार द्वारा प्रमाणित 5 लीटर का पैमाना रखा जाता है। जो फ्यूल की क्वांटिटी मापने के लिए होता है। आप मशीन में 5 लीटर क्वांटिटी फीड कराएं और फिर पैमाना भरने के लिए कहें। अगर यह पूरा नहीं भरा जाता है तो समझिए कि फ्यूल कम दिया जा रहा है। चूना लगा देते हैं। मुझे अच्छी तरह मालूम है कि अब तक बहुत सारे लोग इसका शिकार हो चुके होंगे। इस वजह से आप इस पर ध्यान जरुर दें।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें