TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर ने निकाल दी सबकी हेकड़ी, फीचर्स के दीवाने हुए लोग, जानें कीमत

Ola S1 Air: इंडिया टू व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भरमार है। लेकिन लोग हाई ड्राइविंग रेंज और कम कीमत के स्कूटर ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में ओला के बाजार में धाकड़ ईवी स्कूटर हैं Ola S1 Air, Ola S1 Pro और Ola S1. ओला ने बीते जून में कुल 17,579 […]

फाइल फोटो
Ola S1 Air: इंडिया टू व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भरमार है। लेकिन लोग हाई ड्राइविंग रेंज और कम कीमत के स्कूटर ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में ओला के बाजार में धाकड़ ईवी स्कूटर हैं Ola S1 Air, Ola S1 Pro और Ola S1. ओला ने बीते जून में कुल 17,579 ईवी स्कूटर सेल किए हैं।

एक बार फुल चार्ज होने पर 87 Km तक चलता है

बाजार में Ola S1 Air की काफी डिमांड है। इस दमदार स्कूटर में 2700 W की धांसू मोटर दी गई है और इसकी सीट हाइट 792 mm है। यह जानदार स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 87 Km तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85 Kmph है। [caption id="attachment_241726" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन

Ola S1 Air में 4.5 kW का बैटरी पैक है। बाजार में इसके 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्कूटर में TFT स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स, रिवर्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह हाई परफॉमेंस स्कूटर है, जिसमें बेहद कम्फर्टेबल सीट दी गई है।

S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये 

जानकारी के अनुसार संशोधित सब्सिडी के बाद कंपनी के 4 kWh के बैटरी पैक से लैस ओला S1 Pro की कीमत अब 1,39,999 रुपये हो गई है, जबकि 3 KWh बैटरी पैक से लैस S1 की कीमत 1,29,999 रुपये और 3 KWh ली-आयन बैटरी पैक के साथ S1 Air की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरु होती है। ये भी पढ़ें-जे बात, सिर्फ 5000 रुपये में मिल रही Yamaha की यह स्पोर्ट्स बाइक, फीचर्स सुनकर फट जाएंगी आंखें

आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक

इस जबरदस्त स्कूटर के आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें फ्लैट फुटबोर्ड है जिससे अधिक सामान लेकर सफर करना आसान है। स्कूटर के साइड स्टैंड अलर्ट, ओटीए अपडेट्स, म्यूजिक प्लेबैक, रिमोट बूट लॉक-अनलॉक, नेविगेशन और प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस जैसे फीचर्स हैं।

34 लीटर अंडर सीट स्टोरेज स्पेस

स्कूटर का कुल वर्जन 99 kg है। कम वजन के चलते इसे कंट्रोल करना आसान है। संकरी जगहों से इसे मोड़ने में परेशानी नहीं होती है। S1 Air में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स दिए गए हैं। इसमें 34 लीटर अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। स्कूटर करीब चार घंटे में चार्ज होता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.