Ola Roadster Electric bike comparision: ओला ने सस्ते स्कूटरों के बाद महज 74999 रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर अपनी ईवी बाइक Ola Roadster लॉन्च की है। इस नई बाइक में कंपनी ने यंगस्टर्स के लिए न्यू जनरेशन फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स दिए हैं। वहीं, बाजार में पहले से इससे कम कीमत की कुछ हाई सेल पेट्रोल बाइक्स Hero HF Deluxe और TVS Sport आती हैं। आइए आपको इन बाइक्स के बारे में बताते हैं।
Ola Roadster X में तीन बैटरी पैक
कंपनी ने अपनी नई बाइक में तीन वेरिएंट पेश किए हैं। बाइक का टॉप मॉडल 1.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। इस डैशिंग बाइक में कंपनी 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh तीन बैटरी पैक ऑफर कर रही है। ये हाई स्पीड बाइक है, कंपनी का दावा है कि ये बाइक 124 kmph की टॉप-स्पीड देगी।
ये भी पढ़ें: Mahindra Thar ROXX MX1 बेस वेरिएंट में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स, कीमत 12.99 लाख से शुरू
महज 2 सेकंड में 40 kmph की स्पीड पकड़ लेती है ओला की बाइक
Ola Roadster के टॉप मॉडल में सिंगल चार्ज पर 579 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी, इसका बेस वेरिएंट 117km की रेज निकालेगा। इस बाइक में 10-इंच की TFT टच स्क्रीन दी गई है जो इसके लुक्स को एन्हांस करती है। बाइक में दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जिससे राइडर को इस बाइक पर एक्ट्रा कंट्रोल फील होता है। यह बाइक डैशिंग 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील के साथ ऑफर की गई है। बाइक महज 2.8 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर लाइट दी गई हैं।
Hero की इस बाइक में 11 कलर ऑप्शन
बाजार में ओला से कम कीमत की बाइक्स की बात करें तो यहां Hero HF Deluxe शुरुआती कीमत 49999 रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक का टॉप वेरिएंट 88474 रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है। इस बाइक में पांच वेरिएंट आते हैं और इस बाइक में कंपनी 65 kmpl की माइलेज निकलने का दावा करती है। हीरो अपनी इस बाइक में 11 कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है।
Hero HF Deluxe अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 9.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, ये बाइक सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक के साथ आती है। इस बाइक में दमदार 97.2 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। इस बाइक में कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है और इसमें 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।