यह बाइक है या ‘चीता’, 4 सेकंड में पकड़ती है 50 kmph की रफ्तार, सिंगल चार्ज में 140 Km की रेंज, जानें कीमत
evoqis electric bike
EV Bikes: इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड इंडियन मार्केट में बढ़ी है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र की इलेक्ट्रिक कंपनी Odysse की धांसू बाइक Evoqis Electric Bike ने कम समय में मार्केट में अपनी अलग जगह बनाई है। यह बाइक केवल 4 सेकंड में 0 से 50 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इतना ही नहीं एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक लगभग 140 Km तक चलती है।
80 kmph है बाइक की टॉप स्पीड
इस बाइक की टॉप स्पीड 80 kmph है। बाइक की बैटरी मात्र पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। इस स्पोर्टी बाइक में ट्विन-पॉड हेडलाइट, फेयरिंग इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और स्प्लिट-स्टाइल सीट है। इसके अलावा फुल-एलईडी लाइटिंग, एंटी-थेफ्ट लॉक, कीलेस एंट्री और म्यूजिक सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं। बाइक की ऊंचाई 750 mm है। बाइक में 4 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
्
पांच कलर सिंगल वेरिएंट
Odysse Evoqis शुरूआती कीमत 171250 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसके पांच कलर (Fire Red, Lime Green, Magna Silver, Candy Blue) और सिंगल वेरिएंट आता है। बाइक में 3000 W की दमदार पावर है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक हैं। बाजार में इसका मुकाबला revolt rv400 और ultraviolette f77 से है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.