जल्द ही आएगी Nissan की न्यू जनरेशन कार Qashqai, मिलेंगे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
Nissan Qashqai
Nissan Qashqai: निशान अपनी न्यू जनरेशन कार Qashqai को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह कंपनी मी मिड साइज एसयूवी कार है। जिसमें पावरफुल इंजन और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Qashqai में 998 cc का इंजन मिलता है।
1.3-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें 12-volt की माइल्ड मोटर होगी। यह hybrid कार होगी। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा। यह पावरफुल इंजन 190 PS की पावर और 250 Nm की धाकड़ टॉर्क जेनरेट करता है।
6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
Nissan Qashqai में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो फीचर दिया जाएगा।
कार में 12.3 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
कार में 12.3 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग होगी। सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS), लेन डिपार्चर वार्निंग, मूविंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन, इंटेलिजेंट रियर ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर होंगे। जो इसमें चालक और यात्रियों का सफर सुरक्षित बनाएंगे।
बाजार में इनसे मुकाबला होगा
बाजार में यह एसयूवी Jeep Compass और Hyundai Tucson का मुकाबला करेगी। अनुमान है कि यह दिसंबर 2023 तक भारत में पेश कर दी जाए। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। यह कार 35 लाख रुपये एक्स शोरूम में पेश की जा सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.