19 की माइलेज और 6 लाख से कम कीमत Nissan कार के लुक्स हैं लाजवाब
Nissan Magnite
Nissan Magnite: बाजार में कम कीमत की 5 सीटर कार काफी पसंद की जाती हैं। इस सेगमेंट की एक धांसू कार है Nissan की Magnite. यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 17.4 से लेकर 19.34 kmpl तक की माइलेज देती है। कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 10.86 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।
कार में अट्रैक्टिव 8 कलर ऑप्शन
यह कार अट्रैक्टिव 8 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। Nissan Magnite में पावरफुल 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार का सॉलिड इंजन 100 PS की पावर देता है। सड़क पर यह कार 96 Nm का टॉर्क देता है। Nissan Magnite को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है।
[caption id="attachment_389798" align="alignnone" ] Nissan Magnite[/caption]
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। इसमें XE, XL, XV, Turbo, Premium, Premium Turbo (O), और Geza Edition सात वेरिएंट मिलते हैं। निसान की इस बिग साइज कार में एलईडी लाइट्स और आकर्षक जे-आकार की डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) मिलती है। कार में टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है।
अट्रैक्टिव डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैंप
इसमें अट्रैक्टिव डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैंप और डीआरएल के नीचे एलईडी फॉग लैंप लगाए गए हैं। इस एसयूवी कार में प्रीमियम बेज सीट अपहोल्स्ट्री, एप-कंट्रोल इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग और 16 इंच के टायर साइज मिलते हैं। कार में रियर डिफॉगर और कैमरा मिलता है। कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है।
Nissan Magnite में 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Nissan Magnite में 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए एडीएएस और एयरबैग दिए गए हैं। बाजार में यह कार Citroen's C3, Tata Punch और Renault Kiger से मुकाबला करती है। Tata Punch की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये में आती है। कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क देती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.