TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Nissan Magnite CNG हुई लॉन्च, भारत छोड़कर नहीं जाएगी निसान

Nissan Magnite CNG: निसान इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Magnite को अब CNG में लॉन्च कर दिया है। मैग्नाइट में रेट्रो-फिटमेंट CNG किट मिलेगी जो डीलर-लेवल लगाई जाएगी।

Nissan Magnite CNG : पिछले कुछ समय से कार बाजार में खबरें आ रही हैं कि कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) जल्द ही भारत छोड़कर जाने वाली है। रूमर्स इतना ज्यादा फ़ैल गया कि कंपनी को खुद सामने आना पड़ा। निसान ने साफ़ कर दिया है कि वो भारत छोड़कर नहीं जा रही है, बल्कि नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। कंपनी दो जबरदस्त नई SUV लेकर आ रही है। निसान एक जापानी कार कंपनी है और साथ ही एक भरोसमंद ब्रांड भी है। फिलहाल कंपनी भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite की बिक्री करती है। ग्राहकों के लिए कंपनी ने Magnite CNG को आज लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

रेट्रो-फिटमेंट CNG किट के साथ मिलेगी Nissan

---विज्ञापन---

निसान मैग्नाइट में रेट्रो-फिटमेंट CNG किट मिलेगी जो डीलर-लेवल लगाई जाएगी। केवल 74,999 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट। खास बात ये है कि इस इस गाड़ी पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी  मिलेगी । कंपनी के मुताबिक CNG मॉडल के साथ बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी मजबूत होगी और बिक्री भी बेहतर होगी।

---विज्ञापन---

नई निसान मैग्नाइट में लगने वाली सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट, सरकार द्वारा प्रमाणित है। यह एक हाई क्वालिटी CNG किट है। अब पर्वरण को बेहतर बनाने में नई Magnite CNG भी अब खास भूमिका निभाने वाली है। निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘नई निसान मैग्नाइट हम सभी के लिए खास मॉडल है। ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लक्ष्य के साथ अब निसान के डीलर्स सरकार द्वारा प्रमाणित सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट के रूप में अल्टरनेट फ्यूल ऑप्शन दे सकेंगे। नई निसान मैग्नाइट में 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

मैग्नाइट के 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। CNG मोड पर यह कितना माइलेज देगी? इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें: वाहनों में होगी BS7 की एंट्री, क्या बंद हो जाएंगी डीजल गाड़ियां? जानें पूरा मामला


Topics:

---विज्ञापन---