Mukhtar Ansari Car collection: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की उत्तर प्रदेश की बांद्रा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इनके पास गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन था। इनके काफिले में जिप्सी से लेकर ऑडी जैसी लग्जरी और पावरफुल कारें हुआ करती थी।
खास बात ये है कि हर कार के आखिरी तीन नंबर 786 रहते थे। आखिर इसके पीछे का क्या रहस्य था और कौन-कौन सी कारों में घुमते थे मुख़्तार ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।
786 नंबर से खास कनेक्शन
मुख़्तार अंसारी के पास गाड़ियों का खास कलेक्शन देखने को मिलता था और हर गाड़ी का नंबर 786 हुआ करता था, जिससे उसके दुश्मनों को खबर तक नहीं लग पाती थी मुख़्तार अंसारी किस कार में बैठकर जा रहा है। काफी लोग 786 नंबर को लकी भी मामते हैं। मुख़्तार अंसारी के इनके काफिले में एक या दो नहीं बल्कि कई कारें हुआ करती थी।
महंगी गाड़ियों का शौक
जिस ज़माने में जिप्सी और वैन का होना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी उस जमाने में मुख़्तार अंसारी इन गाड़ियों में चला करते थे । लेकिन अपराध से राजनीति में आने के बाद इनके काफिले में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों की एंट्री होने लगी।
[caption id="attachment_646134" align="aligncenter" ] Mukhtar Ansari Car Collection[/caption]
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार के पास टाटा सफारी, फोर्ड एंडेवर, पजेरो स्पोर्ट, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जिप्सी और वैन जैसी कारों कलेक्शन था। ये सभी कारें हाई टेक फीचर्स से लैस थी और इनकी कीमतें करोड़ो रूपये बताई जाती है।