ट्रैफिक जाम असिस्ट और फॉवर्ड कोलाइज वार्निंग
MG ZS EV के नए अपडेट वर्जन में ट्रैफिक जाम असिस्ट, फॉवर्ड कोलाइज वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्पीड असिस्ट सिस्टम और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीसर्च दिए गए हैं।शुरुअती कीमत 27.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम
यह नई जानदार कार शुरुअती कीमत 27.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलेगी। नई MG ZS EV में असिस्ट सिस्टम को अपने जरूरत के अनुसार मैन्युअल रूप से लो, मीडियम या हाई पर सेट कर सकते हैं।कार में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस
कार में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। कार में 50.3kWh की क्षमता के बैटरी पैक दिया गया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।कार में वायरलेस फोन चार्जिंग का ऑप्शन
कार में वायरलेस फोन चार्जिंग, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार भी दिया जा रहा है। कार के फ्रंट एक्सल में इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो कि 176hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।क्या है ADAS
एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। ADAS से कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है।कैसे काम करता है ADAS
ADAS कार में ड्राइव करते समय अगर किसी कारण से आपका ध्यान भटक गया। ध्यान भटकने के कारण अगर आपकी कार दूसरी लेन में जाती है या फिर आपकी कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है तो ऐसी कंडीशन में ये फीचर आपको अलर्ट कर हादसे से बचाने में मदद करता है। यह सड़क हादसे से बचाने में मददगार है।