MG Air EV: 2 डोर और 4 सीटर इस बजट EV Car कार की कीमत बस इतनी सी, जानें फीचर्स
MG Air EV
MG Air EV: भारतीय बाजार में इस साल कई कार निर्माता कंपनियां अपनी EV कार लॉन्च करने वाली हैं। इनमें से एक है MG Air EV. अपनी कम कीमत को लेकर मार्केट में यह चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कार में केवल 2 डोर हैं जबकि इसमें 4 लोगों के बैठने की जगह है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो MG की यह हैचबैक कार फरवरी 2023 के अंत तक लॉन्च हो जाएगी।
सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक चलेगी
फिलहाल इसकी कीमत 8 से 10 लाख मॉडल अनुसार (एक्स शोरूम) बताई जा रही है। इस कार में दोनों रियर-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ 40पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी जा रही है। इतना ही नहीं इसके छोटे और बड़े बैटरी पैक ने 200km और 300km की रेंज देंगे। इसके अलावा MG Air EV में 10.25 इंच का डिजिटल फ्लोटिंग डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।
और पढ़िए –Toyota Urban Cruiser Hyryder Cng लॉन्च, 26 km की देगी माइलेज, मात्र इतने रुपये है इस SUV की कीमत
[caption id="attachment_142081" align="alignnone" ] MG Air EV interior[/caption]
हर आयुवर्ग के लिए खास फीचर
कार को युवा समेत अर उम्र के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखक इसमें कनेक्टेड कार टेक, ऑटो एसी और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल का फीचर्स रखा गया है। सुरक्षा की बात करें तो तय मानकों के आधार पर डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एक रियर पार्किंग कैमरा होगा। फिलहाल इस कार का कम्पटीशन Tata Tiago EV और Citroen C3 EV से माना जा रहा है।
यह भी जानें
- एलईडी स्ट्रिप
- वर्टिकली स्टैक्ड ड्यूल-बैरल हेडलाइट्स
- 12-इंच स्टील व्हील्स के साथ स्टाइलिश कवर्स और रियर में एक एलईडी बार
- इंटीरियर में सिल्वर और ब्लैक एलिमेंट्स के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री
- इंफोटेनमेंट और क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक
- दो बैटरी पैक विकल्पों 17.3kWh और 26.7kWh बैटरी पैक
- 38 बीएचपी बिजली पैदा करने में सक्षम
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.