ये है Mercedes की नई SUV, 4 करोड़ कीमत, कंपनी ने बनाई कुल 1000, इंडिया में बिकेंगी महज 25
Mercedes-AMG G 63 ‘Grand Edition
Mercedes-AMG G 63 ‘Grand Edition’: मर्सिडीज का नाम आते ही हमारे सामने लग्जरी और हाई पावर गाड़ियों की तस्वीर सामने आती है। कंपनी अपनी कारों को कस्टमर की जरूरत और डिमांड के मुताबिक मॉडिफाई कर बेचने के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी नई धांसू कार Mercedes-AMG G 63 ‘Grand Edition’ को इंडिया में पेश किया है।
25 ही इंडिया में बिकने के लिए उपलब्ध
खास बात यह है कि कंपनी ने अपनी इस दमदार कार के कुल केवल 1000 यूनिट्स ही तैयार किए हैं। जिसमें से केवल 25 ही इंडिया में बिकने के लिए उपलब्ध होंगी। Mercedes-AMG G 63 ‘Grand Edition’ बाजार में शुरुआती कीमत 4 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।
[caption id="attachment_360616" align="alignnone" ] Mercedes-AMG G 63 ‘Grand Edition[/caption]
Mercedes की यह कार अल्ट्रा रेयर लग्जरी SUV
Mercedes की यह कार अल्ट्रा रेयर लग्जरी SUV है। जिसे बेहद एलीट लुक और फिलिंग देने के लिए डिजाइन किया गया है। बता दें कंपनी की बाजार में मौजूदा कार Mercedes-Maybach, Mercedes-AMG, और Mercedes S-Class हाई डिमांड पर रहती हैं। मर्सिडीज की कारों की ऊंची कीमत होने के बावजूद इसके ग्राहकों की संख्या में कमी नहीं आती है।
4.5 सेकंड में ही 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है
Mercedes-AMG G 63 ‘Grand Edition’में हाई पावर 4.0-लीटर V8 इंजन मिलता है। यह धाकड़ इंजन सड़क पर 578 BHP की पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क देता है। कंपनी का यह दावा है कि यह सुपर लग्जरी SUV महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है।
कार में 220 km/h की टॉप स्पीड
इस शानदार एसयूवी कार में 220 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। Mercedes-AMG G 63 ‘Grand Edition’में जबरदस्त सस्पेंशन मिलता है। यह स्मूथ रास्तों के अलावा खराब रास्तों पर आरामदायक सफर देता है। इस ग्रांड एडिशन में AMG और Mercedes दोनों लोगो मिलते हैं।
[caption id="attachment_360615" align="alignnone" ] Mercedes-AMG G 63 ‘Grand Edition[/caption]
कार में 22 इंच के बड़े अलॉय व्हील
जानकारी के अनुसार कंपनी के लोगो Kalahari Gold Magno shade में मिलेंगे। बता दें मर्सिडीज ने पहली बार साल 1979 में अपनी G मॉडल को पेश किया था। कंपनी की इस पावरफुल कार में 22 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में पूरी मैट ब्लैक फिनिश मिलती है। इसके फ्लोर मैट भी ब्लैक हैं। ब्लैक के साथ कार में गोल्ड हाइलाइट थीम रखी गई है, जो इसे अपने सेगमेंट में दूसरी एसयूवी से अलग बनाती है।
कार में कर्बन ग्रेब हैंडल और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
लेदर सीट के अलावा कार में कर्बन ग्रेब हैंडल, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डोर ट्रिम पर AMG emblems दिया गया है। कार में टच स्क्रीन सिस्टम और हाई पावर ट्रांसमिशन मिलता है। यह हाई एंड कार है जो खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस देती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.