अरे, यह क्या हो गया? Renault की इस कार से Maruti रेस में हारी, जानें डिटेल्स
renault triber
Maruti Suzuki xl6 vs Renault Triber: इंडियन कार बाजार में पिछले कुछ सालों से SUV Cars का क्रेज लोगों में बढ़ा है। ऐसे में कार निर्माता कंपनियां भी नई-नई 7 सीटर कार बना रही हैं। फरवरी 2023 में इस सेगमेंट में Renault Triber ने कमाल कर दिखाया है। दरअसल, पिछले महीने Maruti Suzuki की दो कारों का दबदबा 7-सीटर सेगमेंट में कम हो गया।
maruti ertiga तीसरे नंबर पर रही
आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि पिछले महीने की बिक्री ग्राफ में maruti ertiga तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और XL6 नौवें स्थान पर रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टॉप-10 की लिस्ट में सबको चौंकाते हुए 8वें नंबर पर Renault Triber रही है। इस कार को 27% की ईयरली ग्रोथ मिला है।
XL6 की 1,196 यूनिट कम बिकीं
लाइव हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक पिछले महीने maruti Suzuki xl6 XL6 की 2,108 यूनिट बिकीं। फरवरी 2022 में ये आंकड़ा 3,304 यूनिट का था। यानी 36% की ईयरली डिग्रोथ के साथ XL6 की 1,196 यूनिट कम बिकीं। वहीं, Renault Triber की पिछले महीने 3,056 यूनिट बिकीं। फरवरी 2022 में ये आंकड़ा 2,397 यूनिट का था। यानी इसकी 27% की ईयरली ग्रोथ के साथ 659 यूनिट ज्यादा बिकीं। वहीं, XL6 और Triber में 948 यूनिट का अंतर रहा। इन आंकड़ों से पता चलता है कि Triber की मार्केट में डिमांड XL6 से ज्यादा रही।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.