Maruti Suzuki XL6 Tax Free: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की कारें एक के बाद एक टैक्स फ्री हो रही है और जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इस बार मारुति सुजुकी की प्रीमियम 6 सीटर कार ‘XL6’ भी अब CSD पर उपलब्ध हो गई है। यानी इस फैमिली कार को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।
इस कार के शुरुआती वैरिएंट जेटा की कीमत 10,56,187 रुपये है लेकिन CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर इस कार की कीमत काफी कम होगी। आपको बता दें कि कैंटीन पर देश के जवानों के लिए टैक्स फ्री प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए जाते हैं। दरअसल CSD से कार लेने पर GST काफी कम देना पड़ता है। जवानों के लिए GST 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स है।
---विज्ञापन---
पूरे 1.27 लाख रुपये की होगी बचत
टैक्स फ्री होने के बाद XL6 के जेटा वैरिएंट की कीमत 11.61 लाख रुपए है जबकि CSD पर ये वैरिएंट 10,56,187 रुपये में मिल रहा है, ऐसे में इस 1,04,813 रुपये की बचत हो रही है। XL6 पर अधिकतम 1,27,662 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। CSD पर इस कार का पेट्रोल और CNG वैरिएंट उपलब्ध है। आइये जानते है Maruti XL6 के फीचर्स
---विज्ञापन---
इंजन और गियरबॉक्स
Maruti Suzuki XL6 में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 114 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। मारुति XL6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें CNG का भी ऑप्शन आपको मिलेगा। XL6 में 6 कैप्टन सीट्स मिलती हैं, इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है।
सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग प्रीमियम वर्जन शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एंटी लॉक बेकिग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा दी जा रही है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस चार्जिंग और स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम मौजूद हैं। XL6 के अलावा CSD पर मारुति की ब्रेजा, बलेनो और फ्रोंक्स भी उपलब्ध हैं।