देश में सबसे बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा बिकती है। लेकिन इस बार मारुति सुजुकी Fronx की बिक्री बुरी तरह से गिरी है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 13,669 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 21,461 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। ऐसे में इस बार कंपनी 7792 यूनिट्स कम बेची हैं। ऐसे में कंपनी की बिक्री 36.31% की (MoM) गिरी है। इससे पहले फ्रोंक्स की बिक्री में इतनी बड़ी गिरावट पहले कभी नहीं देखी गई। अब इसके पीछे क्या कारण है? आइये जानते हैं।
कीमत ज्यादा,नए मॉडल का इंतजार
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से अब ये गाड़ी काफी महंगी हो चुकी है। Fronx की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.52 लाख रुपये हो गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.43 लाख रुपये हो गई है। अब इस कीमत में ग्राहकों के पास कई अच्छे ऑप्शन हैं। माना जा रहा है कि फ्रोंक्स का नया मॉडल लॉन्च हो सकता है। ऐसे में ग्राहक नए मौजूदा कार को ना लेकर नए मॉडल का इंताजर रहे हैं, यह भी एक कारण हो सकता है खराब बिक्री का...
---विज्ञापन---
इंजन और पावर
FRONX में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया है यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस गाड़ी में 1.2L K-Series का एडवांस्ड Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड AGS गियरबॉक्स से लैस है।
---विज्ञापन---
इसके अलावा इसमें Start Stop टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर यह 28.51 किलोमीटर है। Fronx की लम्बाई 3995 mm है, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1550 mm है। इसमें 308 लीटर बूट स्पेस मिलता है।
यह भी पढ़ें: 5.44 लाख में 7 सीटर कार, अब मिलेंगे 6 एयरबैग्स, 27km का देगी माइलेज