Maruti Ertiga prices hiked: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस साल दूसरी बार अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर रही है। अब कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर 7 सीटर Ertiga की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। मारुति ने अर्टिगा की कीमत में 15,000 रुपये तक का इजाफा किया है। अर्टिगा को पेट्रोल और CNG में ख़रीदा जा सकता है। CNG मोड में यह 26 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करती है। बड़ी फैमिली के लिए इस समय अर्टिगा एक अच्छा ऑप्शन है। आइये जानते हैं इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स के बारे में...
पावरफुल इंजन
मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल मोड पर यह 20.51kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG पर 26 km/kg की माइलेज देती है। सिटी ड्राइव से लेकर लम्वी दूरी के लिए यह एक बढ़िया गाड़ी है।
Maruti Ertiga
Key Specification
Fuel Type
Petrol
Engine
1462 cc
Mileage
20.3 to 20.51 kmpl
Power
102 bhp
Torque
136.8 Nm
Transmission
5 Speed Manual and AMT
कीमत और फीचर्स
अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी को शामिल किया है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ड्यूल एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
सेफ्टी में फ्लॉप
इस कार में सेफ्टी के लिए अच्छे फीचर्स हैं पर यह फैमिली के लिए बिलकुल भी सेफ नहीं है। ग्लोबल एनकैप टेस्ट में अर्टिगा को सिर्फ एक-स्टार रेटिंग मिली है। इस टेस्ट में अर्टिगा को एडल्ट सेफ्टी के लिए 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 2 स्टार की रेटिंग मिली है। ये क्रैश टेस्ट सेफर कार्स फॉर अफ्रीका कैंपेन के तहत किया गया।
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx को बुक करने से पहले जानें कितने महीने का है Waiting Period