TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

5.44 लाख में 7 सीटर कार, 27 का माइलेज फिर भी ग्राहकों ने बनाई इस कार से दूरी, जानें कारण

मारुति सुज़ुकी Eeco एक बेहद  किफायती लो बजट 5/7  कार है।  लेकिन इस बार Eeco की बिक्री ने काफी निराश किया है। बीते महीने की सेल्स रिपोर्ट में यह पीछे रह गई है। अब इसके पीछे क्या कारण है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में..

भारत में सस्ती 7 सीटर कारों की डिमांड तेज हो रही है। जिन लोगों का बजट ज्यादा नहीं होता उनके लिए यह सेगमेंट काफी किफायती साबित होता है। बहुत ज्यादा तो नहीं पर कुछ ही 7 सीटर ऑप्शन हैं जो 8 लाख से कम में मिल रहे हैं। मारुति सुज़ुकी Eeco एक बेहद  किफायती लो बजट 5/7  कार है।  लेकिन इस बार Eeco की बिक्री ने काफी निराश किया है। बीते महीने की सेल्स रिपोर्ट में यह पीछे रह गई है। अब इसके पीछे क्या कारण है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में..

ग्राहकों ने बनाई दूरी

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी ईको की पिछले महीने Eeco की 10,409 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि साल 2024 की समान अवधि में  यह आंकड़ा 12,019 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।  वहीं FY 2024-25 में कंपनी ने इसकी 135,672 यूनिट की बिक्री की थी जबकि FY 2023-24 में ईको की कुल 137,139 यूनिट की बिक्री हुई थी। कीमत ज्यादा होने के चलते इस गाड़ी की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। ईको की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन लगतार बढ़ती कीमत की वजह से इस गाड़ी के बायर्स की संक्या कम हो रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Skoda की बिक्री ने सबको चौंकाया, एक महीने बेच डाली इतनी कारें

ईको अभी भी अफोर्डेबल 7 सीटर कार है जिसे आप खरीद सकते हैं। यह 5 और 7 सीटर में उपलब्ध है। पावर के लिए इसमें 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क ऑफर करता है इसमें CNG अक अभी ऑप्शन दिया हुआ है।

पेट्रोल मोड पर यह कार 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए  Maruti Eeco के लिए इसमें  Dual एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स, ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स खास हैं।  ईको एक बेसिक 7 सीटर कार है और यह डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

यह  भी पढ़ें: सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस महीने होगा लॉन्च! एक्टिवा इलेक्ट्रिक पर पड़ेगा भारी


Topics:

---विज्ञापन---