Maruti रही अव्वल, मार्च में सबसे अधिक बेची कार, जानें लिस्ट में कहां रही Tata और Kia
file photo
Cars In India: इंडियन कार मार्केट में Maruti Suzuki काफी भरोसेमंद ब्रांड है। यही वजह है कि बीते मार्च माह में कंपनी ने अन्य कार निर्माता कंपनियों के मुकाबले देश में सबसे अधिक कारें बेची हैं। हाल ही में कार निर्माता कंपनियों ने मार्च माह में अपने बिक्री के आंकड़ें जारी किए हैं।
Maruti Suzuki ने मार्च 2023 में कुल 137,201 यूनिट्स की सेल की
आंकड़ों के मुताबिक Maruti Suzuki ने मार्च 2023 में कुल 137,201 यूनिट्स की सेल की है। जबकि मार्च 2022 में यह संख्या 118,446 यूनिट्स थी। दूसरे पायदान पर Tata Motors रही। कंपनी ने मार्च 2023 में कुल 46,847 यूनिट्स की सेल की है। जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने 36,939 यूनिट्स की सेल की थी।
Hyundai ने मार्च में 45,703 यूनिट्स और Mahindra ने 32,196 यूनिट्स की सेल की
Hyundai की बात करें तो कंपनी ने मार्च में 45,703 यूनिट्स, Mahindra ने 32,196 यूनिट्स, kia ने 21,023 यूनिट्स और Toyota ने पिछले महीने 15,623 यूनिट्स की सेल की है। वहीं, Volkswagen Group (Skoda & VW) ने पिछले महीने 7,837 यूनिट्स, Honda ने 6,295 यूनिट्स, Renault ने 5,176 यूनिट्स और MG ने पिछले महीने सबसे कम 4,655 यूनिट्स की सेल की थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.