TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Maruti E Vitara और Mahindra XEV 7e लॉन्च के लिए तैयार! जानें संभावित कीमत

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। निर्माताओं की ओर से अलग अलग सेगमेंट में गाड़ियों को पेश किया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में Maruti E Vitara और Mahindra XEV 7e को लॉन्च किये जाने की तैयारी चल रही है।

Upcoming Evs: भारत में अब EVs का दौर चालू हो गया है। नए-नए मॉडल लॉन्च के लिए तैयार हैं। अगर आप पेट्रोल-डीजल या CNG कार की जगह अब इलेक्ट्रिक वाहन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। सरकार और वाहन निर्माता अब मिलकर भारत में प्रदूषण को कम करने में लगी हुई हैं। अब तेजी से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। निर्माताओं की ओर से अलग अलग सेगमेंट में गाड़ियों को पेश किया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में Maruti E Vitara और Mahindra XEV 7e को लॉन्च किये जाने की तैयारी चल रही है।

Maruti E Vitara

मारुति सुजुकी की ओर से अब जल्‍द ही भारत में नई एसयूवी के तौर पर E Vitara को लॉन्‍च किये जाने की खबर पक्की है। फिलहाल कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि किस तारीख को इसे बाजार में उतारा जाएगा। लेकिन सोर्स के मुताबिक अगले कुछ महीनों के भीतर नई इलेक्ट्रिक विटारा को लॉन्च कर दिया जाएगा और उस समय कीमत का भी खुलासा होगा। E Vitara, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इसी साल पहली बार ऑटो एक्सपो में  इस एसयूवी पेश किया गया था। E Vitara  की कीमत 18 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। फुल चार्ज में यह 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है।

---विज्ञापन---

Mahindra XEV 7e

महिंद्रा भी अपनी एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्‍च करने जा रही है। नए मॉडल को मौजूदा  BE6 और XEV 9e के बीच लाया जाएगा। सोर्स के मुताबिक XEV 7e को  15 अगस्‍त के दिन लॉन्‍च किया जाएगा। सिंगल चार्ज में यह मॉडल भी 500 किलोमीटर के आस पास की रेंज दे सकता है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स के साथ इसे भी ऑफर किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, ABS+EBD, ESP और कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जाएगा। XEV 7e की कीमत 20-22 लाख के आस-पास हो सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Volkswagen Golf GTI आज भारत में होगी लॉन्च, CBU के तौर पर होगी बिक्री


Topics:

---विज्ञापन---