SUV Cars: इंडियन मार्केट में कार लवर्स इन दिनों SUV Cars को काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि हर कार निर्माता कंपनी के इस सेगमेंट में अलग-अलग कार मॉडल बाजार में उपलब्ध है। लेकिन इनके बीच Maruti की Brezza SUV Car ने इस सेगमेंट में रिकॉर्ड बिक्री की है।
हाल ही में Maruti ने Brezza का CNG वर्जन लॉन्च किया था। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ S-CNG दी जा रही है। कार शुरूआती कीमत 9.14 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। कार सड़क पर 87.8 PS तक की पावर और 121.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें