SUV सेगमेंट में Maruti की इस कार ने सबको पछाड़ा, देखें लिस्ट में Creta और Nexon कौन से नंबर पर?
suv cars
SUV Cars: इंडियन मार्केट में कार लवर्स इन दिनों SUV Cars को काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि हर कार निर्माता कंपनी के इस सेगमेंट में अलग-अलग कार मॉडल बाजार में उपलब्ध है। लेकिन इनके बीच Maruti की Brezza SUV Car ने इस सेगमेंट में रिकॉर्ड बिक्री की है।
grand vitara की कुल 10,045 यूनिट की बिक्री हुई है
आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2023 में एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक Maruti Brezza की बिक्री हुई। बीते माह ब्रेजा के कुल 16,227 यूनिट़स बिके। इसके बाद बीते माह tata nexon की 14,769 यूनिट, hyundai creta की 14,026 यूनिट, Punch की 10,894 यूनिट और grand vitara की कुल 10,045 यूनिट की बिक्री हुई है।
और पढ़िए – दोगुनी हुई EV Cars की बिक्री, TATA रेस में सबसे आगे, देखें पूरी लिस्ट
और पढ़िए – Lamborghini Urus S: Turbocharged इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
कार सड़क पर 87.8 PS तक की पावर देती है
हाल ही में Maruti ने Brezza का CNG वर्जन लॉन्च किया था। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ S-CNG दी जा रही है। कार शुरूआती कीमत 9.14 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। कार सड़क पर 87.8 PS तक की पावर और 121.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.