Mahindra XUV700 vs Toyota Innova Hycross: भारतीय ऑटो बाजार में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने पैर पसार रखें। किसी को उसकी कीमत तो किसी को उसके फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। दिग्गज ऑटो कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) और टोयोटा का नाम शामिल है। हाल ही में टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस भारत में लॉन्च हुई है जो कई मायनों में महिंद्रा एक्सयूवी700 की तरह है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और महिंद्रा एक्सयूवी700 दोनों एक दूसरे से कई मायनों में एक जैसी है, लेकिन स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और अन्य तरह से कैसे अलग होगी? आइए दोनों के बीच के अंतर को जानकर समझने की कोशिश करते हैं।
Mahindra XUV700 vs Toyota Innova Hycross: साइज और डिजाइन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और
महिंद्रा एक्सयूवी700 के साइज और डिजाइन पर गौर करें तो टोयोटा की नई इनोवा हाइक्रॉस में बड़े साइज का अपराइट ग्रिल डिजाइन, एक मस्कुलर बोनट और एलईडी हेडलाइट्स है। ये नई कार, क्रिस्टा की तुलना में थोड़ी बड़ी है। जबकि, बात करें महिंद्रा एक्सयूवी700 की तो ये भी एक मोनोकॉक चेसिस पर आधारित कार है। स्पोर्टी डिजाइन वाली एक्सयूवी700 में दोनों तरफ फ्यूचरिस्टिक लाइट्स और बड़े अपराइट फ्रंट ग्रिल हैं।
डिजाइन के मामले में एक्सयूवी700 और नई इनोवा हाइक्रॉस बड़ी खास है और फीचर्स के मामले में एक दूसरे से अलग हैं। साइज के मामले में XUV700 एक अच्छे शोल्डर रूम के साथ और चौड़ी है। इसमें एक बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस है। जबकि, हाइक्रॉस में व्हीलबेस बड़ा है। इस लंबी और ऊंची गाड़ी में लेगरूम और हेडरूम दोनों ही बेहतरीन हैं।
ये भी पढ़ें- बाइक और स्कूटी का ख्याल रखना जरूरी!
Mahindra XUV700 vs Toyota Innova Hycross: एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स
दोनों के एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स पर गौर करें तो आपको XUV700 का इंटीरियर डिजाइन हाइक्रॉस से थोड़ा अलग है। महिंद्रा एक्सयूवी700 में एक बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है जिससे फोन को कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा एक पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे अन्य खास फीचर्स हैं। बाहरी फीचर्स की बात करें तो एक्सयूवी700 में 18 इंच का अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेन्सिंग वाइपर्स और कार के चारों कॉर्नर पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।
वहीं, बात करें Innova Hycross के इंटीरियर की तो इसमें पहली बार पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलेगा। कार में डुअल-टोन सीटें, पावर्ड फ्रंट, दूसरे रॉ की सीटें और 10.0-इंच का इंफोटेनमेंट टच सिस्टम है। इसके अलावा 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और जेबीएल स्पीकर्स समेत कई अन्य फीचर्स हैं।
Mahindra XUV700 vs Toyota Innova Hycross: कीमत
बात करें कीमत की तो दोनों 25 लाख रुपये तक की कीमत (Cars under 25 Lakhs in India) में आने वाली कारों में से एक हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 के 23 वेरिएंट भारत में उपलब्ध हैं। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.44 लाख रुपये है। जबकि, आखिरी वेरिएंट की कीमत 24.94 लाख रुपये तक हो जाती है। बात करें टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत करीब 20 लाख रुपये तक हो सकती है। फिलहाल, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें- Car Mileage Tips: बस फॉलो करें 4 गोल्डन टिप्स
Mahindra XUV700 vs Toyota Innova Hycross: इंजन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और महिंद्रा एक्सयूवी700 के इंजन की बात करें तो एक्सयूवी 700 में पेट्रोल और डीजल ऑप्शन है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जबकि, Innova Hycross हाइब्रिड सिस्टम के साथ है जिसमें 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है।