SUV Cars: Mahindra अपनी घाकड़ लुक्स वाली कारों के लिए जाना जाता है। अब जब इंडियन कार मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों का जोर है तो कंपनी अपनी पावरफुल इंजन वाली कार XUV700 का ईवी वर्जन लेकर आने वाली है।
कंपनी ने इसे Mahindra XUV e8 नाम दिया है।
नए INGLO modular platform पर बनाया है
कंपनी इसका प्रोटोटाइप पेश कर चुकी है। इस कार में इंटीरियर XUV700 से थोड़े अधिक एडवांस और स्मार्ट मिलेंग। कंपनी के अनुसार इसे नए INGLO modular platform पर बनाया है। जिससे रियर टाइम पर कार के बारे में जानकारी साझा की जा सकेंगी और इंजन भी बेहतर परफॅार्म कर सकेगा।
---विज्ञापन---
और पढ़िए – 350cc का पावरफुल इंजन, लुक्स में Royal Enfield को टक्कर दे रही Bajaj की यह बाइक, जानें डिटेल
---विज्ञापन---
एक बार फुल चार्ज होने पर 450 km तक चलेगी
Mahindra XUV e8 में 60kWh और 80kWh का बैटरी पैक मिलेगा। कार में 175 kW की मोटर लगाई गई है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 450 km तक चलेगी। इसमें RWD और AWD दोनों मोड मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार साल 2024 तक इंडियन मार्केट में उपलब्ध होगी। अनुमान है यह कार शुरूआती कीमत 35 लाख में बाजार में उपलब्ध होगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(daveseminara.com)