TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

XUV700 नहीं, अब XUV 7XO! 2026 में इन दिन महिंद्रा की नई SUV करेगी धमाकेदार एंट्री, क्या होगा नया?

महिंद्रा अपनी पॉपुलर SUV XUV700 को नए नाम XUV 7XO के साथ पेश करने जा रही है. Tata Safari और Hyundai Alcazar को टक्कर देने आ रही ये गाड़ी नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ एंट्री लेगी. जानते हैं इसकी लॉन्ट डेट और बाकी डिटेल.

अगले साल इन दिन महिंद्रा की नई XUV 7XO.

Mahindra XUV 7XO: महिंद्रा अपनी सबसे पॉपुलर SUV XUV700 को नए नाम और नए अवतार में उतारने जा रही है. अब यह XUV 7XO नाम से अगले साल 5 जनवरी 2026 को पहली बार ऑफिशियली सामने आएगी. फेसलिफ्ट के साथ XUV700 का नाम बदलकर XUV 7XO कर दिया गया है. यह नामकरण XUV 3XO की लाइन पर रखा गया है, ताकि ब्रांड की नई पहचान एक जैसी और समझने में आसान रहे. इसका नाम जितना फ्रेश है उतना ही इसके  लुक और केबिन होने वाला है, जिसमें इलेक्ट्रिक मॉडल XUV.e9 की झलक साफ दिखती है. 

एक्सटीरियर में बड़ा बदलाव

---विज्ञापन---

नई XUV 7XO के फ्रंट में नया ग्रिल, री-डिजाइन बंपर और बदले हुए टेललैंप्स मिलेंगे. पीछे की तरफ हनीकॉम्ब पैटर्न वाले LED टेललैंप्स इसे पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम लुक देंगे. वहीं हेडलाइट सेटअप में C-शेप DRLs और ड्यूल-पॉड LED हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे. यह डिजाइन XUV.e9 से इंस्पायर्ड है.

---विज्ञापन---

नए अलॉय व्हील्स

कार के साइड प्रोफाइल को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं, जो इसमें स्पोर्टी लुक के साथ प्रीमियम फील भी जोड़ेंगे.

केबिन होगा ज्यादा लग्जरी

अगर कार के अंदर की बात करें तो बड़ा बदलाव ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड में दिखेगा. इसमें ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और को-ड्राइवर स्क्रीन मिलेगी. इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट्स, मेमोरी सीट्स और एडवांस कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है, जो इसे अपने सेगमेंट में खास बनाएंगे.

कैसा होगा इंजन

मैकेनिकल तौर पर बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसमें पहले जैसे ही 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिल सकते हैं, जो अपनी ताकत और परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं.
साथ ही इसमें सीटिंग के कई ऑप्शन मिल सकते हैं. XUV 7XO को 5, 6 और 7-सीटर लेआउट में पेश किया जा सकता है, ताकि फैमिली और जरूरत के हिसाब से ग्राहक विकल्प चुन सकें.

डिब्यू की तारीख पक्की

XUV 7XO की आधिकारिक झलक 5 जनवरी 2026 को मिलेगी. उस दिन इसके डिजाइन, फीचर्स और वेरिएंट्स से जुड़ी पूरी तस्वीर सामने आ जाएगी. इसकी टक्कर Tata Safari और Hyundai Alcazar जैसी SUVs से होगी

ये भी पढ़ें- New Kia Seltos: टाटा सिएरा को टक्कर देने आ गई ये SUV, देखें डिटेल्स


Topics:

---विज्ञापन---