TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Mahindra Upcoming SUVs: स्कॉर्पियो के बाद बाजार में गर्दा उड़ाने के लिए महिंद्रा ला रही है ये चार शानदार एसयूवी, जानें

Mahindra Upcoming SUVs: कोरोना की दस्तक के बाद से भारत में कई लोग निजी वाहनों से यात्रा करने को तवज्जो देने लगे हैं। नतीजतन देश में SUV सेगमेंट में बिक्री के लिहाज से बढ़ोतरी देखने को मिली है। आंकड़े बताते हैंकि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची पर नजर डालें […]

Mahindra SUVs
Mahindra Upcoming SUVs: कोरोना की दस्तक के बाद से भारत में कई लोग निजी वाहनों से यात्रा करने को तवज्जो देने लगे हैं। नतीजतन देश में SUV सेगमेंट में बिक्री के लिहाज से बढ़ोतरी देखने को मिली है। आंकड़े बताते हैंकि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची पर नजर डालें तो इनमें कम से कम तीन से चार वाहन एसयूवी सेगमेंट के मिल सकते हैं। अभी पढ़ें Honda CB Shine EMI Plan: टाइट बजट के बावजूद खरीदना चाहते हैं ये शानदार बाइक, तो इस खबर में जानें पूरा EMI प्लान भारतीय एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा का दबदबा है। दोनों कंपनियां इस सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती हैं। फिलहाल Mahindra भारत में सबसे ज्यादा SUV गाड़ियां बेच रही है। कंपनी इस सेगमेंट में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए आने वाले समय में 4 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Mahindra कंपनी रेगुलर ICE इंजन वाली SUV लॉन्च करने जा रही है, इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक SUV को भी मार्केट में पेश करने जा रही है।कंपनी की स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 700 कारों की बाजार में काफी मांग है। इसलिए कंपनी ऐसी एसयूवी पर फोकस कर रही है।

1. Mahindra Bolero Neo +

  [caption id="attachment_43893" align="alignnone" ] Mahindra Bolero Neo +[/caption] रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा कंपनी बोलेरो नियो का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी निकट भविष्य में महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस मॉडल लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस एसयूवी में 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दे सकती है। यह पॉवरफुल इंजन 120 पीएस की पावर जनरेट कर सकता है। साथ ही कंपनी इस कार को मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा की बोलेरो और बोलेरो नियो दोनों कारों की बाजार में काफी मांग है।

2. Mahindra XUV300 Facelift

  [caption id="attachment_43894" align="alignnone" ] XUV 300[/caption] Mahindra की XUV300 एक पॉपुलर SUV है। यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। कंपनी अब इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कई नए अपडेट प्रदान करेगा। कहा जा रहा है कि इस कार को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में यानी 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस कार को टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। नई कार कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी, ऐसे में फेसलिफ्टेड वर्जन की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है।

3. 5 Door Mahindra Thar

  [caption id="attachment_43897" align="alignnone" ] 5 Door Thar[/caption] Mahindra Thar देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑफ रोडर SUV कार है. इस कार की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है और साथ ही ये एक सेफ कार भी है. इस कार को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है। कंपनी फिलहाल इस कार के थ्री डोर वेरियंट की बिक्री कर रही है। अब इस कार का 5 डोर वर्जन लॉन्च किया जाएगा। कंपनी जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में 5-डोर महिंद्रा थार को पेश कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी इस कार के व्हीलबेस को भी बढ़ा सकती है। अभी पढ़ें Maruti Suzuki Alto K10 EMI Plan: घर लाना चाहते हैं ये शानदार कार, लेकिन बजट को लेकर हैं परेशान, तो यहां जाने बेस्ट EMI प्लान

4. Mahindra XUV400

[caption id="attachment_43898" align="alignnone" ] XUV 400[/caption] भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए ग्राहक पिछले कई महीनों से महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है। इस कार का नाम एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक है। कार आने वाले महीनों में बाजार में उतरेगी, तभी ग्राहक कार खरीद पाएंगे। बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Tata Nexon EV और MG ZS EV से होगा। कंपनी का दावा है कि महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एक बार चार्ज करने पर 456 किमी तक की रेंज देती है। यह कार महज 5 मिनट में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। (ये रिपोर्ट News24 website के साथ इंटर्नशिप कर रहे देवांश शंखधार ने तैयार की है।) अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.