इंडिया में इस कार के आगे कुछ नहीं, 15 की माइलेज, 4 व्हील ड्राइव और कीमत बस……
Mahindra Thar
Mahindra Thar: महिंद्रा की Thar का नाम आते ही हमारे मन में पहला ख्याल आता है ऑफरोडिंग। क्या आपको पता है कि यह कार खराब रास्तों में हाई परफॉमेंस देने के अलावा सड़क पर करीब 15.2 kmpl तक की माइलेज देती है।
6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
इस कार में क्रूज कंट्रोल और 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। Mahindra Thar के शौकीनों के लिए इसमें ऑप्शन एवरेस्ट व्हाइट, ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़, एक्वामरीन, रेड रेज, नेपोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे कुल छह कलर ऑप्शन मिलते हैं।
[caption id="attachment_337335" align="alignnone" ] Mahindra Thar[/caption]
Mahindra Thar में 5 डोर वर्जन
Mahindra Thar में जल्द ही 5 डोर वर्जन आएगी। बीते दिनों की कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा उठाया है। फिलहाल मार्केट में इसके दो वैरिएंट AX(O) और LX मिलते हैं। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। एबीएस चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है।
Mahindra Thar में 2184 सीसी तक का इंजन
यह पावरफुल कार डीजल वेरिएंट में भी आती है। कार में 2 लीटर टर्बों पेट्रोल इंजन आता है। कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले है। यह कार सड़क पर दमदार 152 PS की पावर देती है। कार में 320 Nm का टॉर्क मिलता है। Mahindra Thar में 2184 सीसी तक का इंजन मिलता है।
[caption id="attachment_337336" align="alignnone" ] Mahindra Thar[/caption]
यह 4 सीटर कार है
यह 4 सीटर कार है और इसमें एलईडी डीआरएल, मैनुअल एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाजार में यह कार Force Gurkha और Maruti Suzuki Jimny से टक्कर लेती है। इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
कार में ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर
कार में ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर दोनों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है। यहां बता दें की इससे कम्पीट करने वाली Maruti Suzuki Jimny में 1462 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 103.39 Bhp की पावर है। यह 4 सीटर कार है और इसमें ऑल व्हील ड्राइव मिलता है। कार में 16.94 kmpl की हाई माइलेज मिलताी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.