TrendingUnion Budget 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

आ गई Thar इलेक्ट्रिक, सबकी हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम, जानें किस डेट पर होगी लॉन्च?

Mahindra THAR EV: जिंदगी में थार को खरीदना हर किसी का सपना होता है। अब सबका यह सपना थार इलेक्ट्रिक में मिलेगी। बाजार में इसकी सुगबुगाहट तेज है। दरअसल, Mahindra 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में एक मेगा ईवेंट कर रही है। जिसमें वह अपना Mahindra Scorpio N Pick-Up पेश करने वाली है। Pick-Up ट्रक […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 3, 2023 14:13
Share :
फाइल फाेटो

Mahindra THAR EV: जिंदगी में थार को खरीदना हर किसी का सपना होता है। अब सबका यह सपना थार इलेक्ट्रिक में मिलेगी। बाजार में इसकी सुगबुगाहट तेज है। दरअसल, Mahindra 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में एक मेगा ईवेंट कर रही है। जिसमें वह अपना Mahindra Scorpio N Pick-Up पेश करने वाली है।

Pick-Up ट्रक का छोटा सा टीजर जारी किया है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दिन कंपनी अपने 4 व्हील सेगमेंट में कई सरप्राइज देने वाली है, जिसमें थार को इलेक्ट्रिक में पेश किया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केवल Pick-Up ट्रक का छोटा सा टीजर जारी किया है।

फाइल फोटो

इसे Z121 कोडनेम दिया गया है

जानकारी के अनुसार नए पिकअप ट्रक में कंपनी 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन देगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और पावरट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे Z121 कोडनेम दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Ather या OLA S1 Air कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट?, जानें कंपैरिजन

203 bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क

पिक अप के फ्रंट में अट्रैक्ट्रिव सॉलिड ग्रिल दी गई है। इसमें सामान लेकर आप लॉन्ग रूट पर जा सकते हैं। यह ट्रक 203bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क देगा। बता दें Mahindra Thar RWD शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलती है।

Mahindra Thar 2WD और 4 व्हील ड्राइव मिलता है

इसमें 18-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। Mahindra Thar 2WD और 4X4 ड्राइव के साथ आती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Aug 01, 2023 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version