Mahindra THAR EV: जिंदगी में थार को खरीदना हर किसी का सपना होता है। अब सबका यह सपना थार इलेक्ट्रिक में मिलेगी। बाजार में इसकी सुगबुगाहट तेज है। दरअसल, Mahindra 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में एक मेगा ईवेंट कर रही है। जिसमें वह अपना Mahindra Scorpio N Pick-Up पेश करने वाली है।
Pick-Up ट्रक का छोटा सा टीजर जारी किया है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दिन कंपनी अपने 4 व्हील सेगमेंट में कई सरप्राइज देने वाली है, जिसमें थार को इलेक्ट्रिक में पेश किया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केवल Pick-Up ट्रक का छोटा सा टीजर जारी किया है।
[caption id="attachment_163459" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
पिक अप के फ्रंट में अट्रैक्ट्रिव सॉलिड ग्रिल दी गई है। इसमें सामान लेकर आप लॉन्ग रूट पर जा सकते हैं। यह ट्रक 203bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क देगा। बता दें Mahindra Thar RWD शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलती है।
Mahindra Thar 2WD और 4 व्हील ड्राइव मिलता है
इसमें 18-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। Mahindra Thar 2WD और 4X4 ड्राइव के साथ आती है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें