Mahindra ने सभी कयासों पर लगाई ब्रेक, किया Thar 5-door के लॉन्च पर बड़ा खुलासा, जानें फुल डिटेल
फाइल फोटो
Mahindra Thar 5-door: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Thar 5-door के लॉन्च को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स पर ब्रेक लगा दी। जहां यह अनुमान था कि कंपनी की यह धाकड़ एसयूवी कार इस साल के अंत में आएगी जिसे कंपनी ने सिरे से नकार दिया है।
साल 2024 में लॉन्च होगी Mahindra Thar 5-door
बता दें कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपनी इस धांसू 5-डोर थार को भारत में कैलेंडर वर्ष (CY) 2024 में लॉन्च करेगी। जबकि इससे पहले मीडिया में कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि महिंद्रा अपनी 5-डोर थार को भारतीय बाजार में कैलेंडर वर्ष 2023 में पेश कर सकती है। लेकिन कंपनी ने अब इन सभी खबरों पर विराम लग दिया है।
और पढ़िए – फॉक्सवैगन ने पलट दी SUV सेगमेंट की बाजी, सामने आई इस नई कार की स्पेसिफिकेशन
Mahindra Thar में 1.5-लीटर इंजन
कंपनी ने कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऑटो और कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि थार 5-डोर कैलेंडर वर्ष 23 में नहीं बल्कि कैलेंडर वर्ष 24 में बाजार में प्रवेश करेगा। बता दें Mahindra Thar में 1.5-लीटर D117 CRDe डीजल इंजन, 2.2-लीटर mHawk 130 CRDe डीजल और 2.0-लीटर mStallion 150 TGDi पेट्रोल इंजन मिलता है।
18 इंच के अलॉय व्हील
कार की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,820mm और ऊंचाई 1,855mm है। इसमें 2,450mm लंबा व्हीलबेस और 226 mm ग्राउंड क्लीयरेंस है। थार में 16 व 18 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प मिलता है। थार शुरुआती कीमत 10.54 लाख से 16.77 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलेगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.