दादा के जमाने की फॉर्मूला-वन रेस कार अब नए इलेक्ट्रिक अवतार में होगी लॉन्च
फाइल फोटो
Ligier Myli: सत्तर के दशक में कभी फॉर्मूला-वन रेस से जुड़ा ब्रांड Le Mens अब इंडिया में इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाला है। इसकी मिनी कार Ligier Myli को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
यह कार ग्लोबल मार्केट में कुल चार वैरिएंट्स में आती है
फिलहाल यह कार ग्लोबल मार्केट में कुल चार वैरिएंट्स में आती है। बता दें हाल ही में MG Motor ने अपनी सबसे छोटी किफायती इलेक्ट्रिक कार MG Comet को लॉन्च किया था। वहीं, लोग इस सेगमेंट में लंबे समय से टाटा की नैनो का इंतजार कर रहे हैं।
[caption id="attachment_273592" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
दो दरवाजों वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार
फ्रांस कार निर्माता कंपनी Le Mens कंपनी की यह दो दरवाजों वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार हैं। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जानकारी के अनुसार इस माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी भारत में कब लॉन्च करेगी। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि कार को दिसंबर 2023 तक पेश कर दिया जाए।
कार की लंबाई महज 2960 मिमी है
कार की लंबाई महज 2960 मिमी है और इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में डिस्क ब्रेक के साथ तीन अलग-अलग बैटरी पैक 4.14 kWh, 8.28 kWh और 12.42 kWh मिलते हैं। इन बैटरी पैक की ड्राइविंग रेंज 63 किमी, 123 किमी और 192 किमी तक की है।
इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 41bhp
कार का कुल वजन 460 किलोग्राम है। जबकि हाल ही में लॉन्च हुई MG Comet सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक चलती है। Ligier Myli का भारत में MG Comet से मुकाबला होगा। बता दें MG Comet EV में 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.