TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

इंडिया ही नहीं देश के बाहर भी इस धाकड़ बाइक की हाई डिमांड, जानें कीमत और माइलेज

KTM 200: इंडिया में हाई स्पीड KTM बाइक की डिमांड बढ़ी है। यही नहीं केटीएम बड़ी संख्या में अपनी बाइक्स की विदशों में निर्यात कर रहा है। 200 सीसी पेट्रोल इंजन सेगमेंट में कंपनी KTM RC 200 और KTM 200 DUKE दो मॉडल ऑफर करता है। मई में 6 हजार यूनिट्स का निर्यात किया आंकड़ों […]

फाइल फोटो
KTM 200: इंडिया में हाई स्पीड KTM बाइक की डिमांड बढ़ी है। यही नहीं केटीएम बड़ी संख्या में अपनी बाइक्स की विदशों में निर्यात कर रहा है। 200 सीसी पेट्रोल इंजन सेगमेंट में कंपनी KTM RC 200 और KTM 200 DUKE दो मॉडल ऑफर करता है।

मई में 6 हजार यूनिट्स का निर्यात किया

आंकड़ों पर गौर करें तो मई 2023 में केटीएम ने कुल करीब 6,388 यूनिट्स का निर्यात किया। विभिन्न देशों के लिए यह बाइक भारत से भेजी गई। वहीं, इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने 6,651 यूनिट्स निर्यात की थी। वहीं, भारत में भी इन बाइक की काफी सेल है। मई 2023 में केटीएम के 2,324 यूनिट्स की बिक्री की गई।  

बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है

हाल ही में कंपनी ने KTM 200 duke का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नए स्टाइल के हेडलैंप दिए गए हैं। इस दमदार बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक की कीमत 1.96 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। KTM 200 duke में 199.5cc धाकड़ इंजन मिलता है।

सड़क पर यह इंजन 10000 rpm देती है

बाइक में सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है। सड़क पर यह इंजन 10000 rpm देती है। इसके अलावा यह जानदार इंजन 24.68 bhp की पावर और 19.3 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल में 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

बाइक के फ्रंट में 43 mm USD फोर्क्स सस्पेंशन

इस बाइक के फ्रंट में 43 mm USD फोर्क्स और रियर में 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो राइडर को आरामदायक सफर का अहसास देते हैं। बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो सड़क हादसों से बचाव करता है। मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल एबीएस एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अट्रैक्टिव टेल लाइट्स दी गई है।

बाइक में 142 km/h की टॉप स्पीड दी गई है

KTM 200 Duke स्ट्रीट बाइक है। इसका कुल वजन 159 kg है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। बाइक में 142 km/h की टॉप स्पीड दी गई है। यह शानदार बाइक 8.51 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.