TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Kia ला रही है 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार, जून में होगी लॉन्च! इतनी होगी कीमत

Kia अपनी फैमिली कार Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वैसे कई बार इस आगामी मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। भारत में इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी Ertiga से होगा।

भारत में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। हर बजट और सेगमेंट में EV लोगों को चाहिए। कार कंपनियां ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही हैं। खबर आ रही है कि किआ अपनी फैमिली कार Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वैसे कई बार इस आगामी मॉडल के बारे में जानकारी मिलती रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि नया मॉडल मौजूदा Carens का ही EV वर्जन होगा। फिलहाल तो इस कार की टेस्टिंग जारी है।

बदलेगा डिजाइन

नई Kia Carens EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसके डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखने को मी बदलाव देखने को मिलेंगे। मौजूदा पेट्रोल Carens से अलग डिजाइन के लिए इसमें नई ग्रिल, बोनट, बम्पर और व्हील्स में नयापन देखने को मिल सकता है।  साथ ही साथ EV का LOGO गाड़ी के अलग अलग हिस्सों पर देखने को मिलेगा। इस बार इसके डिजाइन  को फैमिली को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। इसमें स्पेस भी काफी अच्छा होगा।

500km की रेंज

नई Carens EV की बैटरी और रेंज  के बारे में अभी तक को कोई जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन  सोर्स के मुताबिक इसमें बड़ी बैटरी पैक मिल सकता है। उम्मीद है कि सिंगल चनई Carens EV में लेवल 2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सट बेल्ट की सुविधा मिलेगी। भारत में Kia अपनी नई Carens EV को इस साल लॉन्च कर सकती है और इसी संभावित कीमत  लाख रुपये के आस-पास जा सकती है। नई Carens का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी  Ertiga से होगा।  इस कार की कीमत 8.84 लाख रुपये से शुरू होती है। यह एक 7  सीटर है। इसके अलावा मारुति सुजुकी XL6 से भी इस गाड़ी का आमना-सामना होगा। Carens EV  के अलावा इसको पेट्रोल और डीजल इंजन में लॉन्च किया जायेगा। यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने एयरबस के साथ मिलाया हाथ, H130 हेलिकॉप्टर का होगा निर्माण


Topics:

---विज्ञापन---