Kia Seltos Vs Maruti Brezza: Kia में दमदार इंजन तो Maruti का है खर्च कम, जानें दोनों में से कौन बेहतर?
Kia Seltos Vs Maruti Brezza
Affordable Cars in India: इंडियन कार बाजार में इन दिनों SUV Cars की डिमांड अधिक है। इसी सेगमेंट में Kia Seltos और Maruti Brezza दो दमदार कारें हैं। हाल ही में जहां Kia ने अपने 2023 मॉडल को अपडेट कर मार्केट में उतारा है। वहीं, Maruti Brezza ने बढ़ते ईंधन के दामों को देखते हुए कार का CNG वर्जन लॉन्च किया है।
नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और टर्बो डीजल इंजन में मिलती है
Kia Seltos में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। डीजन इंजन 20 kmpl और पेट्रोल में कार 16 kmpl की माइलेज देती है। कार शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। 5 सीटर इस कार में एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट कंट्रोल फीचर्स हैं।
कीमत कम और माइलेज ज्यादा
Maruti Brezza पेट्रोल 19 kmpl और CNG में 25 Kmph की माइलेज देती है। हाल ही में कंपनी ने कार का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। कार में स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी चुनने पर इसी इंजन में S-CNG मिलती है। कार शुरूआती कीमत 9.14 लाख रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में मिलती है। कार 87.8 ps तक की पावर क्षमता रखती है और 121.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.