Kia की यह नई क्यूट इलेक्ट्रिक कार, 233 km की रेंज, 15 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार
Kia Ray EV car know price
Kia Ray EV: बाजार में स्मॉल साइज इलेक्ट्रिक कार काफी पसंद की जा रही हैं। इसी सेगमेंट में Kia ने हाल ही में अपनी क्यूट कार Ray EV से पर्दा उठाया है। यह कार नियॉन ग्रीन कलर समेत अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 130 km/h की टॉप स्पीड मिलती है।
तीन वेरिएंट मिलते हैं
यह स्मार्ट कार 15.9 सेकंड में 81 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। कंपनी की यह एंट्री लेवल कार है। बाजार में इसके 1, 2 और चार सीटर तीन वेरिएंट आते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 17 लाख रुपये एक्स शोरूम में ग्लोबल मार्केट में मिलती है। फिलहाल कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च करने और डिलीवरी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
[caption id="attachment_316711" align="alignnone" ] Kia Ray EV car know price[/caption]
Kia Ray EV में इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर
Kia Ray EV में इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर मिलेगा। इसमें 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल कंसोल सेंटर में दिया गया है। धांसू इलेक्ट्रिक कार केबिन में डुअल कलर थीम मिलेगा। कार में 32.2 kWh LFP बैटरी पैक मिलता है, जो सड़क पर हाई परफॉमेंस देता है।
86 hp की पावर और 147 nm का टॉर्क
यह जानदार कार 86 hp की पावर और 147 nm का टॉर्क जेनरेट करती है। Kia Ray EV 150 kw फास्ट चार्जर से 40 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। वहीं, 7 किलोवाट चार्जर से कार करीब 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
कार में छह अट्रैक्टिव कलर
यह साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ की कॉम्पैक्ट कार है। इसमें सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है। यह धांसू कार छह अट्रैक्टिव कलर में ऑफर की जाती है। कार का smoke blue कलर काफी पसंद किया जा रहा है। कार के इंटीरियर में हल्के ग्रे और ब्लैक कलर का डैशबोर्ड है।
[caption id="attachment_316712" align="alignnone" ] Kia Ray EV car know price f[/caption]
कार में 17.3 kWh की बैटरी
किआ बाजार में Niro EV, EV6, और EV9 समेत कई इलेक्ट्रिक कार इंडिया में लाने की तैयारी कर रही है। यह कार बाजार में MG Comet EV से मुकाबला करेगी। एमजी की इस कार में 17.3 kWh की बैटरी मिलती है।
रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट एयरबैग
MG Comet EV शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं। कार 3.3 kW चार्जर से सात घंटे में चार्ज होती है। कार में रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। कार मे सेफ्टी के लिए एबीएस सिस्टम लगा हुआ है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.