TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

हर मौसम के लिए तैयार रखें अपनी मोटरसाइकिल, बीच रास्ते नहीं देगी धोखा

आपको हर मौसम के लिए अपनी गाड़ी को फिट रखना जरूरी है ताकि बीच सफर में आपको ब्रेक डाउन का सामना ना करना पड़े। यहां हम आपको कुछ जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी सबित होंगे

देश में मौसम बदल रहा है। सर्दी जा चुकी है। इस बदलते मौसम में अपनी मोटरसाइकिल को भी फिट रखना बेहद जरूरी है क्योंकि मौसम की मार मशीन पर भी पड़ती है। आपको हर मौसम के लिए अपनी गाड़ी को फिट रखना जरूरी है ताकि बीच सफर में आपको ब्रेक डाउन का सामना ना करना पड़े। यहां हम आपको कुछ जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी  मोटरसाइकिल को हर मौसम के लिए तैयार रख सकेंगे...

सबसे पहले सर्विस

अपनी मोटरसाइकिल की सर्विस जरूर करवा लें, क्योंकि शुरू हो चुकी है और कुछ समय बाद मानसून भी आ जाएगा। इसलिए सर्विस बेहद जरूरी है ताकि कोई गड़बड़ भी तो समय पर ठीक हो सके।  सर्विस में इंजन Oil, एयर फ़िल्टर, चेनसेट और ब्रेक्स को ठीक करते हैं। कोई पार्ट अगर खराब हो गया हो तो उसे ठीक करवा लें या बदलवा लें।

---विज्ञापन---

जरूरत पड़े तो बदल लें टायर्स

अपनी मोटरसाइकिल के दोनों टायरों को ठीक से चेक कर लें। अगर टायर्स  घिस गये हो तो उन्हें तुरंत बदल लें। टायर ट्रेड पर न नज़र डालने अगर ये खत्म हो रहे हो तो इन्हें नजर अंदाज न करें क्योंकि सड़क पर ग्रिप इन्हीं से बनती है और इनका काम भी पानी को फैलाने के लिए होता है। यदि टायर के साइडवॉल पर छोटी-छोटी दरारें नज़र आने लगे तो भी टायर को बदल लेना ही बेहतर होगा।

---विज्ञापन---

बैटरी के साथ इन्हें भी करें चेक

अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट जरूर चेक करवा लें अगर रोशनी कम लग रही है तो नया बल्ब लगवा दें। इंडिकेटर्स और टेललाइट को भी चेक करें। सात ही मोटरसाइकिल की बैटरी जरूर चेक करा लें। अगर आप इन छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखते हैं तो इस मानसून को एन्जॉय कर पाएंगे।

हेलमेट के वाईजर को चेक करें

अपने हेलमेट को ठीक से चेक करें  क्योंकि हेलमेट हमारे सिर को पूरी सेफ्टी प्रदान करता है। इसलिए जब भी टू-व्हीलर चलाये तो हेलमेट जरूर पहनें। हेलमेट के वाईजर को भी ठीक से चेक करें। अगर वाईजर टूट गया हो या स्क्रैच आ गये तो नया वाईजर लगवा देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:John Abraham के गैराज में शामिल हुई ये धाकड़ SUV, Maruti Jimny भी इसके आगे फेल


Topics:

---विज्ञापन---