Kawasaki की दो धांसू बाइक KX65 और KX112 इंडिया में हुई लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
फाइल फोटो
Kawasaki KX65: कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी दो धाकड़ बाइक KX65 और KX112 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। दोनों हाई परफॉमेंस बाइक हैं। KX65 में 64cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन दिया गया है।
रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक
Kawasaki KX65 की कीमत 3,12,000 रुपये एक्स शोरूम है। वहीं, Kawasaki KX112 की कीमत 4,87,800 रुपये एक्स शोरूम है। KX65 और KX112 ट्रैक यूज के लिए मकसद से बनाई गई हैं। KX65 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं।
[caption id="attachment_276585" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
112cc सिंगल-सिलेंडर इंजन
KX112 में अपसाइड-डाउन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है। KX112 में 112cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन है।
न्यू डिजाइन हेडलाइट्स और टेललाइट्स
दोनों बाइक्स में न्यू डिजाइन हेडलाइट्स, टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और रियर-व्यू मिरर जैसे फीचर्स हैं। सीट को इस हिसाब से बनाया गया है कि कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकें। बाइक में लंबा-सेट फ्रंट फेंडर, अपस्वेप्ट टेल पैनल, मिनिमलिस्ट बॉडी पैनल और ट्यूब-टाइप टायर मिलेंगे।
Kawasaki W175 में धांसू 177 cc का इंजन है
बाजार में Kawasaki W175 की काफी डिमांड है। इस बाइक में 177 cc का इंजन है। यह दमदार इंजन 13 PS की पावर क्षमता और 13.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। धाकड़ इंजन के बावजूद बाइक 45 kmpl की माइलेज देती है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.